नई दिल्ली: बस दो दिन बाद अयोध्या में इतिहास बनने वाला है. राम मंदिर के निर्माण का श्रीगणेश होने वाला है. भूमिपूजन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे. अयोध्या में योगी ने रामलला दर्शन किए. उन्होंने भूमिपूजन की तैयारियों की समीक्षा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी की 'राम प्रतिज्ञा'


  • भूमि पूजन से 46 घंटे पहले योगी का 'राम दर्शन'

  • प्रधानमंत्री के आने से पहले अयोध्या में योगी

  • मंदिर निर्माण का 'श्री गणेश', उत्साहित है देश

  • सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सव की तैयारी पूरी

  • आज 'जय श्री गणेश', 5 अगस्त को 'जय श्री राम'


शंखनाद के साथ भूमि पूजन का 'श्रीगणेश'


भूमि पूजन से 2 दिन पहले योगी आदित्यनाथ आज थोड़ी देर पहले अयोध्या पहुंचे. योगी आदित्यनाथ आज भूमि पूजन के लेकर चल रही तमाम तैयारियों का जायजा लिया. योगी आदित्यनाथ ने आज रामलला की पूजा की. आपको बता दें, 5 अगस्त को पीएम मोदी भूमि पूजन करेंगे.


योगी आदित्यनाथ ने किये रामलला के दर्शन


  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए

  • भूमिपूजन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं सीएम योगी

  • भूमिपूजन से पहले अयोध्या में योगी ने अधिकारियों से मुलाकात की

  • प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले योगी ने तैयारियों की समीक्षा की


गणेश पूजन के साथ अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन किये. 5 अगस्त की तैयारियों का भी वो जायजा ले रहे हैं.


  1. रामजन्मभूमि में भूमिपूजन के लिए गणेश-पूजा का शुभारंभ

  2. रामजन्मभूमि में स्थानीय पंडितों ने गणेश-पूजा की प्रक्रिया आरंभ की

  3. मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में विशेष गणेश पूजा का आरंभ


भूमि पूजन में बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं. निमंत्रण पत्र की मूल प्रति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है. अयोध्या मामले के पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी को भी भूमि पूजन के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है.


इसे भी पढ़ें: जन्मभूमि अयोध्या ही नहीं, अब श्री राम का ननिहाल भी होगा जगमग


बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी को श्रीराम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम का निमंत्रण मिला. जिसके बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से अयोध्या की तस्वीर बदलेगी.


इसे भी पढ़ें: संकल्प की शक्ति से बंधे हैं रक्षासूत्रों के धागे


इसे भी पढ़ें: केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित, ट्वीट करके बताया