नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ नए मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं.
इन नेताओं से करेंगे मुलाकात
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी पहुंच रहे हैं और वो प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष के साथ उत्तर प्रदेश के नए मंत्रिमंडल पर चर्चा करेंगे. सूत्रों ने कहा, 'शपथ ग्रहण की तारीख पर भी बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी.'
ये भी हो सकते हैं शामिल
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राज्य महासचिव (संगठन) सुनील बंसल, राज्य प्रभारी राधा मोहन सिंह के भी केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक में मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना है.
ये पता चला है कि चर्चा का मुख्य एजेंडा सामाजिक समीकरण को संतुलित करते हुए नए मंत्रिमंडल का गठन होगा.
इस आधार पर बनेगा मंत्रिमंडल
पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, "नए मंत्रिमंडल के गठन में सामाजिक समीकरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और शपथ ग्रहण की अंतिम तारीख के साथ केंद्रीय नेतृत्व के साथ इस पर चर्चा की जाएगी."
इस बीच, हिंदू युवा वाहिनी की दिल्ली यूनिट ने प्रमुख दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बड़े पैमाने पर प्रचार किया. वह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश सदन पहुंचे. 2002 में आदित्यनाथ द्वारा हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया गया था. इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के लिए जमीन पर काम किया और उत्तर प्रदेश के जिलों में सरकारी योजनाओं और लाभों को लोगों तक पहुंचाया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.