Corona in India: देश में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में सामने आए 1.5 लाख से ज्यादा नए मामले
भारत ब्राजील को पछाड़ते हुए अमेरिका के बाद दुनिया का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश बन गया है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस महामारी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. सोमवार को देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए. इसके साथ ही भारत ने कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान के लिए ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया.
अब अमेरिका के बाद भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश बन गया है. सोमवार को यहां 24 घंटों के भीतर एक लाख 68 हजार नए मामले दर्ज किए गए, जो अब तक का रिकॉर्ड आंकड़ा है.
इन 1.68 लाख कोरोना मामलों को लेकर भारत में महामारी के कुल मरीजों की संख्या 1 करोड़ 35 लाख 27 हडार 717 हो गई है. देश भर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या भी 12 लाख के पार हो गई है. बीते 24 घंटों में 904 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते (5-11 अप्रैल) भारत में सबसे ज्यादा 9.37 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. पिछले साल कोरोना की शुरुआत के बाद से नए संक्रमितों का यह अब तक का सबसे बड़ा साप्ताहिक आंकड़ा है.
कोरोना के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत
पिछले 7 दिनों की तुलना में यह आंकड़ा 70 फीसदी ज्यादा है. इसे साप्ताहिक कोरोना संक्रमण की सबसे तेज वृद्धि दर बताया जा रहा है. सोमवार को भारत ने कोरोना के मामले में एक और मील का पत्थर हासिल किया है.
अब यह अमेरिका के बाद दुनिया का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश बन गया है. सोमवार को 1.68 लाख नए मामले सामने आने के बाद दूसरे स्थान के लिए भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया.
पिछले कुछ हफ्तों में भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारत में इसके साथ ही कुल 13 मिलियन कोरोना मरीज दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं ब्राजील में 13.48 मिलियन लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
ब्राजील में पिछले हफ्ते 10 फीसदी वृद्धि के साथ 4 लाख 97 हजार नए मामले सामने आए थे. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे टॉप पर बना हुआ है.
यह भी पढ़िए: Delhi के प्राइवेट अस्पतालों में Corona मरीजों के लिए बेड्स की किल्लत
अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले
अमेरिका में सबसे ज्यादा 3,11,98,055 मामले आए हैं जबकि दुनिया भर से अब तक संक्रमण के 13,61,36,954 मामले आए हैं.
संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार 33वें दिन हुई बढ़ोतरी के बीच देश में ऐक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12,01,009 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.88 प्रतिशत है, जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 89.86 प्रतिशत रह गई है.
देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे, लेकिन अब उनकी संख्या इस आंकड़े से भी आगे निकल गई है.
आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से अब तक 1,21,56,529, लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे.
इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे.
वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे.
भारत में कोरोना का हाल
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 11 अप्रैल तक 25 करोड़ 78 लाख 6 हजार 986 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 11,80,136 नमूनों की जांच रविवार को की गई.
पिछले 24 घंटे में जिन 904 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में 349, छत्तीसगढ़ में 122, उत्तर प्रदेश में 67, पंजाब में 59, गुजरात में 54, दिल्ली में 48, कर्नाटक में 40, मध्य प्रदेश में 24, तमिलनाडु में 22, झारखंड में 21, केरल एवं हरियाणा में 16-16 और राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल में 10-10 लोग शामिल हैं.
संक्रमण के कारण देश में अब तक कुल 1,70,179 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 57,987 लोग, तमिलनाडु में 12,908 लोग, कर्नाटक में 12,889 लोग, दिल्ली में 11,283 लोग, पश्चिम बंगाल में 10,400 लोग, उत्तर प्रदेश में 9,152 लोग, पंजाब में 7,507 लोग और आंध्र प्रदेश में 7,300 लोग मारे गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने कहा कि हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.
यह भी पढ़िए: Corona की नई लहर से डरा बाजार, निवेशकों के 8.77 लाख करोड़ रुपये डूबे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.