Corona in India: देश में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटों में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

देश में अभी 33,53,765 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 13.29 प्रतिशत है. अभी तक कुल 2,15,96,512 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 18, 2021, 12:15 PM IST
  • देश में सामने आए कोरोना के 2.63 लाख नए मामले
  • कोरोना से महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौतें
Corona in India: देश में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटों में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 से 4,329 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई.

देश में सामने आए 2.63 लाख नए मामले

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,63,533 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,52,28,996 हो गई. पिछले 28 दिन में सामने आए यह सबसे कम मामले हैं.

इससे पहले 20 अप्रैल को 24 घंटे में 2,59,170 मामले सामने आए थे.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 33,53,765 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 13.29 प्रतिशत है.

अभी तक कुल 2,15,96,512 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 85.60 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है.

देश में 2 करोड़ के पार पहुंचे कोरोना के मामले

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए.

वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 31,82,92,881 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 18,69,223 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 4,329 और लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 1,000, कर्नाटक के 476, दिल्ली के 340, तमिलनाडु के 335, उत्तर प्रदेश के 271, उत्तराखंड के 223, पंजाब के 191, राजस्थान के 157, छत्तीसगढ़ के 149, पश्चिम बंगाल के 147, हरियाणा के 114 और आंध्र प्रदेश के 109 लोग थे.

यह भी पढ़िए: इलाहाबाद हाई कोर्ट की उप्र सरकार को फटकार, कोर्ट ने कहा 'राज्य में राम भरोसे चिकित्सा व्यवस्था'

कोरोना से महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौतें

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक कुल 2,78,719 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 82,486, कर्नाटक के 22,313, दिल्ली के 21,846, तमिलनाडु के 18,005, उत्तर प्रदेश के 17,817, पश्चिम बंगाल के 13,431, पंजाब के 12,086 और छत्तीसगढ़ के 11,883 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

यह भी पढ़िए: Tauktae Cyclone: तूफान में फंसी कई बड़ी नावें, नौसेना ने बचाई 146 लोगों की जानें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़