नई दिल्ली: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 16.58 करोड़ से ज्यादा हो गए है , जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34.3 लाख से ज्यादा हो गई है. इसकी जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले


शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान में पूरे विश्व में सक्रिय मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 16,5862,407 और 34,38,086 हो गई है.



सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,084,897 और 589,223 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.


संक्रमण के मामले में भारत 26,031,991 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.


यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, वेरिएबल महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान


कोरोना से मौत में मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर 


सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (15,970,949), फ्रांस (5,979,369), तुर्की (5,169,951), रूस (4,926,717), यूके (4,473,772), इटली (4,183,476), जर्मनी (3,646,600), स्पेन (3,636,453), अर्जेंटीना (3,482,512) और कोलंबिया (3,192,050) है.


कोरोना से मौतों के मामले में ब्राजील 446,309 संख्या के साथ दूसरे नंबर पर है.


भारत (291,331), मैक्सिको (220,493), यूके (127,972), इटली (125,028), रूस (115,764) और फ्रांस (108,343) में 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.


यह भी पढ़िए: इस वजह से युद्ध में नहीं हो सका था पांडवों का वध, जानिए क्या था महाभारत की विजय का असली रहस्य


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.