कोरोना का कहर: 24 घंटे में आये 60 हजार से अधिक मरीज, 834 संक्रमितों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बीते 4 दिनों से कुछ घटी जरूर है लेकिन कल की अपेक्षा आज फिर से अधिक नये मरीज सामने आए हैं. 24 घंटे में 834 मरीजों ने दम तोड़ दिया.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 12, 2020, 02:54 PM IST
    • 24 घंटे में आये 60 हजार से अधिक मरीज
    • 23 लाख के पार हुए संक्रमित
कोरोना का कहर: 24 घंटे में आये 60 हजार से अधिक मरीज, 834 संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण हाहाकार मचा रहा है. इसकी दहशत लगातार बढ़ रही है और नए नए हॉटस्पॉट भी सामने आ रहे हैं. देश मे कोरोना मरीजों की संख्या 23 लाख को पार कर गयी है. अब तक देश में 23 लाख 29 हजार 638 कोरोना मरीज हैं. लगातार बढ़ती संख्या से लोगों में दहशत भर गई है. कल कोरोना के केवल 53 हजार ही नये मरीज मिले थे. आज उससे करीब 7 हजार अधिक संक्रमितों का पता चला है.

23 लाख के पार हुए संक्रमित

गौरतलब है कि भारत में मे कोरोना वायरस का आंकड़ा 23 लाख को पार कर गया है. वहीं महाराष्ट्र और तमिलनाडु में इसका घातक असर जारी है. कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 23 लाख 29 हजार 638 हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 6 लाख 43 हजार 948 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है और 16 लाख 39 हजार 599 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.

क्लिक करें- छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सली

बीते 24 घंटे में 834 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में बीते 24 घंटे में 60963 नए मामले सामने आए हैं जबकि 834 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से 16 लाख 39 हजार 599 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं.

बढ़ गयी रिकवरी रेट

आपको बता दें कि कल से आज तक रिकवरी रेट में बहुत बढ़ोत्तरी हुई है. रिकवरी रेट 70.37 प्रतिशत पर पहुंच गई है जबकि कल 69 प्रतिशत के आसपास थी. देश में स्वस्थ होने की दर भी 69.80 फीसदी हो गई थी.

ट्रेंडिंग न्यूज़