देश में बढ़ी कोरोना की संक्रमण दर, सामने आए 40 हजार से ज्यादा नए मामले

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले चार लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं और कुल 4,13,718 मामले हो गए हैं. भारत की रिकवरी दर वर्तमान में 97.35 प्रतिशत है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 2, 2021, 01:13 PM IST
  • बीते 24 घंटों में 424 लोगों की मौत
  • 47 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
देश में बढ़ी कोरोना की संक्रमण दर, सामने आए 40 हजार से ज्यादा नए मामले

नई दिल्ली: भारत ने सोमवार को पिछले 24 घंटों में 424 मौतों के साथ 41,134 नए कोविड मामले दर्ज किए. ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं.

भारत लगातार 36 दिनों से रोजाना 50,000 से कम नए मामले दर्ज कर रहा है. हालांकि, देश में रविवार की तुलना में ताजा कोविड मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

बीते 24 घंटों में 424 लोगों की मौत 

रविवार को, भारत ने कोविड के 41,831 ताजा मामले दर्ज किए थे. 424 और कोविड की मृत्यु के साथ, भारत की संचयी मृत्यु अब 4,24,773 है.

भारत में सक्रिय मामले चार लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं और कुल 4,13,718 मामले हो गए हैं. भारत की रिकवरी दर वर्तमान में 97.35 प्रतिशत है, हालांकि, सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है. साप्ताहिक पॉजिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 2.30 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिविटी दर लगातार 55 दिनों तक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 2.81 प्रतिशत है.

सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि वे 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिविटी दर वाले जिलों में सभाओं को प्रतिबंधित करें.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से कुल 36,946 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,08,57,467 हो गई है और वायरस ने पिछले 54 दिनों में एक लाख से कम लोगों को संक्रमित किया है.

47 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 17,06,598 लोगों को कोविड वैक्सीन खुराक दी गई, जिससे अब तक कुल संख्या 47,22,23,639 हो गई है.

एक ट्वीट में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत ने कोविड महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में मील का पत्थर हासिल किया है और देश भर में 47 करोड़ से ज्यादा लोगों को सफलतापूर्वक खुराक दी गई है.

2 अगस्त को अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 46.96 करोड़ तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़िए: Rajya Sabha में पीवी सिंधु को दी गई बधाई, ओलंपिक में दूसरी बार जीता है पदक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़