देश भर में कोरोना का रौद्र रूप, 150 जिलों में लग सकता है लॉकडाउन

महाराष्ट्र में बुधवार को रिकॉर्ड 985 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. साथ ही 63309 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 28, 2021, 11:37 PM IST
  • महाराष्ट्र में मौतों का सिलसिला जारी
  • 150 जिलों में लॉकडाउन लगाने की तैयारी
देश भर में कोरोना का रौद्र रूप, 150 जिलों में लग सकता है लॉकडाउन

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमण का कहर है. महाराष्ट्र में स्थिति दिन ब दिन बेकाबू होती जा रही है. राज्य सरकार के सभी प्रयास विफल नजर आ रहे हैं.

संक्रमण की रफ्तार में कुछ कमी आने के बावजूद मृतकों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के करीब 150 जिलों का निर्धारण किया है जहां लॉक डाउन लगाना अनिवार्य हो गया है.

महाराष्ट्र में मौतों का सिलसिला जारी

महाराष्ट्र में बुधवार को रिकॉर्ड 985 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. साथ ही 63309 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हालांकि 24 घंटे में 61,181 डिस्चार्ज भी हुए. राज्य में अब तक 44,73,394 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 

मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 4966 नए केस सामने आए. इस दौरान 78 लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवा दी. बीते 24 घंटे में 5300 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घरों को चले गए.  

150 जिलों में लॉकडाउन लगाने की तैयारी

स्वास्थ्य मंत्रालय की केंद्र सरकार को सौंपी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के उन शहरों में लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की गई है, जहां संक्रमण की दर 15 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की गई है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- बीमा कंपनियों को कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- बिल भुगतान में लगाएं मात्र 30 से 60 मिनट

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन का संकट खड़ा हो गया है. सरकार ने बताया कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाकर 8,922 टन प्रतिदिन हो गया है. देश में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी से कई मरीजों की मौत हो रही है. देश में लगातार 3 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं.

बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत में कुल 3.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए. जबकि 3293 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में कुल मौतों का आंकड़ा भी दो लाख को पार कर गया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़