कोरोना वायरस: एक दिन में बढ़े रिकॉर्ड मामले, दिल्ली और महाराष्ट्र में स्थिति भयावह

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने से खतरा बढ़ रहा है. पिछले 24 घन्टे में रिकॉर्ड नये मरीज पाए गए हैं और अब तक एक दिन में सबसे अधिक मौतें हुई हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 5, 2020, 01:08 PM IST
    • महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक प्रभावित
    • देश में एक लाख से अधिक लोग स्वस्थ
    • दिल्ली में 25 हजार से अधिक मामले
कोरोना वायरस: एक दिन में बढ़े रिकॉर्ड मामले, दिल्ली और महाराष्ट्र में स्थिति भयावह

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाले चीनी वायरस कोरोना की जद में एक के बाद एक लोग आ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक नये मरीज पाए गए हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से स्थिति भयावह होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए हैं और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे में 9851 नए मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है. आईसीएमआर ने बताया है कि 24 घंटे में 1 लाख 43 हजार 661 लोगों का टेस्ट किया गया. एक दिन में टेस्ट का यह सबसे अधिक आंकड़ा है. अब तक 43 लाख 86 हजार 376 सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है.

दिल्ली में 25 हजार से अधिक मामले

 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 25 हजार से अधिक हो गई है. दिल्ली में अब तक 25, 004 कोविड केस सामने आ चुके हैं. 14,456 लोगों का इलाज जारी है और 9898 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. दिल्ली में 650 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. दिल्ली में कोरोना के वीभत्स रूप से लोगों की चिंताएं बढ़ गयी हैं और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के कामकाज करने के तरीके पर भी विपक्ष सवाल उठा रहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड और कर्नाटक में भूकंप के झटकों से सहमे लोग

देश में एक लाख से अधिक लोग स्वस्थ

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 1, 09, 462 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में इस महामारी से अब तक 6348 लोगों की जान गई है.देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 26 हजार 770 है. रिकवरी रेट में थोड़ा सुधार हुआ है. यह कल के 47.99 के मुकाबले बढ़कर 48.27% हो गया है. रिकवरी रेट बढ़ने से लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है लेकिन मौत और मरीजों की संख्या देशवासियों को परेशान कर रही है.

महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक प्रभावित

देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक महाराष्ट्र तबाह हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 77793 हो गई है. राज्य में 41402 लोगों का इलाज चल रहा है और अभी तक 33681 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में 2710 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा तमिलनाडु में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में अब तक कुल 27256 केस सामने आ चुके हैं. 12134 लोगों का इलाज जारी है जबकि 14902 लोगों संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़