दिल्ली MCD ने 13 कोचिंग सेंटर सील किए, ओल्ड राजेंद्र नगर के हादसे के बाद हरकत में प्रशासन

 Delhi MCD Seals Coaching Centers: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद MCD ने 13 कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया है. ये कोचिंग सेंटर्स बेसमेंट से संचालित हो रहे थे. जल्द ही और कार्रवाई भी देखने को मिल सकती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 29, 2024, 07:19 AM IST
  • 13 कोचिंग सेंटर सील किए
  • MCD कि मेयर ने दिए थे आदेश
दिल्ली MCD ने 13 कोचिंग सेंटर सील किए, ओल्ड राजेंद्र नगर के हादसे के बाद हरकत में प्रशासन

नई दिल्ली: Delhi MCD Seals Coaching Centers: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया है. दिल्ली नगर निगम (MCD) ने नियमों की पालना न करने वाले कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई की है. बेसमेंट में चल रहे दिल्ली के करीब 13 कोचिंग सेंटर्स को बंद कराया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे सेंटर्स की पहचान हो गई है. बीते साल ही मुखर्जी गर में एक कोचिंग सेंटर में आग लगी, तभी MCD द्वारा ऐसी संस्थानों की पहचान कर ली गई थी. 

एक ही एंट्री एग्जिट गेट से दिक्कत
एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि MCD के भवन उपनियमों की पालना न करने वाले कोचिंग सेंटर्स पर हमने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा जो लोग बेसमेंट में अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. कई कोचिंग सेंटर्स के माकों द्वारा सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं. घो लापरवाही बरती गई है. ज्ज्यादातर बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरीज में एक ही एंट्री और एग्जिट गेट है, ये बायोमेट्रिक आधारित है, जो पानी गिरने से बंद हो जाता है. 

हाई लेवल कमेटी जल्द बनेगी
पुलिस अधिकारी ने आगे अहा कि यदि बाहर निकलने का रास्ता खुला होता तो जिन छात्रों की मौत हुई, वे बच सकते थे. बेसमेंट का इस्तेमाल कुछ स्तरों करने या पार्किंग के लिए किया जाता है. वहीं, दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने इस मामले के बाद अधिकारियों से बैठक की. दिल्ली सरकार से बात होने के बाद एक हाई लेवल कमेटी बनाने की घोषणा जल्द हो सकती है. 

ये कोचिंग सेंटर्स बंद कर दिए गए हैं
जिन कोचिंग सेंटर्स को बंद किया गया है, उनमें प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस गुरुकुल, , टॉपर की अकादमी, चहल अकादमी, आईएएस सेतु, दैनिक संवाद, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस, ईजी फॉर आईएएस, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, और 99 नोट्स नामक संस्थान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कोच की एक सलाह बनी मनु के लिए टर्निंग पॉइंट, मेडल जीतने के बाद खुद किया खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़