कोच की एक सलाह बनी मनु के लिए टर्निंग पॉइंट, मेडल जीतने के बाद खुद किया खुलासा

कोच जसपाल राणा ने मनु भाकर से कहा था कि आप देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की टॉप शूटर में से एक हैं, इसलिए आपको यह तय करना है कि आप क्या करना चाहती हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 28, 2024, 11:49 PM IST
  • कोच ने दी थी मनु को सलाह.
  • मनु ने वाकये के बारे में बताया.
कोच की एक सलाह बनी मनु के लिए टर्निंग पॉइंट, मेडल जीतने के बाद खुद किया खुलासा

पेरिस. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मेडल जीतना उनके और उनके कोच जसपाल राणा के लिए काफी भावुक पल था. मनु के कोच और पूर्व भारतीय निशानेबाज जसपाल राणा ने कहा-मुझे इस उपलब्धि पर गर्व है और मैं उन सभी का धन्यवाद अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने यह मेडल जीतना संभव बनाया, और जो इस यात्रा की शुरुआत से ही इसका हिस्सा थे। मनु भाकर की उपलब्धि पर सभी को गर्व है. खासकर यह पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल है और वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं.

मनु ने दी जानकारी
वहीं मनु भाकर ने  कहा-मैं इवेंट के दौरान सिर्फ कर्म करने पर ध्यान दे रही थी. मैं मेडल जीतने, हारने, गोल्ड मेडल जीतने आदि के बारे में नहीं सोच रही थी. मैं यहां पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने के लिए बहुत आभारी हूं. पिछला साल 2023, टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था. तब उनके कोच ने उनसे पूछा था, आप जिंदगी में क्या करना चाहती हैं? मैंने कहा कि मुझे नहीं पता है, शायद मैं एक या दो साल में शूटिंग छोड़ दूंगी और अपनी पढ़ाई पर फोकस करूंगी, इसके बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के बारे में भी सोच रही थी.

इस पर कोच जसपाल राणा ने कहा था कि आप देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की टॉप शूटर में से एक हैं, इसलिए आपको यह तय करना है कि आप क्या करना चाहती हैं. मैंने कोच से पूछा कि अगर वह मेरी जगह होते तो क्या करते? कोच ने कहा कि वह एक टॉप निशानेबाज होने के नाते अपने मेडल लाने के सपने को पूरा करने के लिए सब कुछ करते. वह अधिक से अधिक मेडल जीतने के लिए पूरी मेहनत करते.

पीएम मोदी ने की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मेडल विजेता मनु भाकर से फोन पर बातचीत की है. पीएम ने बधाई देते हुए कहा कि मैं आपके मेडल की खबर सुनने के बाद बहुत आनंदित हूं. आप केवल 0.1 पॉइंट से सिल्वर से चूक गईं, लेकिन आपने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. आप भारत की पहली महिला हैं, जो ओलंपिक शूटिंग में मेडल लेकर आई हैं. मेरी ओर से आपको बहुत बधाई है. टोक्यो ओलंपिक में आपकी गन ने आपके साथ दगा कर दिया, लेकिन इस बार आपने सारी कमियों को पूरा कर दिया.

ये भी पढ़ेंः IND vs SL: क्या बारिश में धुल जाएगा दूसरा T20? जानें पल्लेकेले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़