ऑक्सीजन घोटाले में गिरफ्तार रेस्त्रां मालिक नवनीत कालरा पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नवनीत कालरा को रविवार रात गुरुग्राम से पकड़ा गया था और सोमवार को उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 19, 2021, 09:37 PM IST
  • नवनीत कालरा का मोबाइल फोन जब्त
  • पूरे मामले की तह तक जांच करने में जुटी पुलिस
ऑक्सीजन घोटाले में गिरफ्तार रेस्त्रां मालिक नवनीत कालरा पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन टैंकरों से जुड़े घोटाले के सम्बंध में नवनीत कालरा पर बड़ी कार्रवाई की है. ऑक्सीजन सांद्रकों की जमाखोरी और कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए रेस्तरां मालिक नवनीत कालरा से दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो मोबाइल फोन जब्त किए.

नवनीत कालरा का मोबाइल फोन जब्त

नवनीत कालरा को रविवार रात गुरुग्राम से पकड़ा गया था और सोमवार को उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके स्वामित्व वाले खान चाचा, टाउन हॉल, और नेगा-जू रेस्त्रां से 500 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक जब्त किए गए थे और वह एक सप्ताह से अधिक समय तक फरार रहा.

पूरे मामले की तह तक जांच करने में जुटी पुलिस

सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने कालरा से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं जो आगे की जांच के लिए एफएसएल भेज दिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि जांच के क्रम में अपराध शाखा कालरा को मंगलवार को दिल्ली स्थित उसके तीन रेस्तराओं में ले गई.

ये भी पढ़ें-  क्रिकेट फैंस के लिए निराशाजनक खबर, कोरोना के चलते रद्द हुआ एक और बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि कालरा को खान चाचा, टाउन हॉल, और नेगा-जू रेस्तरां ले जाया गया जहां से ऑक्सीजन सांद्रक बरामद हुए थे.

पुलिस ने कहा कि उसे आवश्यक चिकित्सा जांच के लिए भी ले जाया गया. दिल्ली उच्च न्यायालय ने कालरा की जमानत याचिका पर मंगलवार को जल्द निर्णय देने से इनकार कर दिया था.

इससे एक दिन पहले एक अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़