क्रिकेट फैंस के लिए निराशाजनक खबर, कोरोना के चलते रद्द हुआ एक और बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट

पाकिस्तान की बजाय श्रीलंका में होने वाला एशिया कप कोरोना महामारी के बढते मामलों के कारण बुधवार को रद्द कर दिया गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 19, 2021, 09:25 PM IST
  • पाकिस्तान से छीनकर श्रीलंका को मिली थी मेजबानी
  • 2023 तक टाला जा सकता है एशिया कप
क्रिकेट फैंस के लिए निराशाजनक खबर, कोरोना के चलते रद्द हुआ एक और बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट

नई दिल्ली: एक के बाद एक कोरोना वायरस लगातार क्रिकेट के बड़े बड़े टूर्नामेंट लील रहा है. इस भीषण महामारी के कारण जहां पहले से लोग निराश और हताश हैं तो वहीं दूसरी तरफ रोचक और दिलचस्प प्रतियोगिताओं के स्थगित होने से क्रिकेट फैंस की निराशा और बढ़ जाती है. आईपीएल के टलने के बाद अब एशिया कप भी स्थगित हो गया है.

श्रीलंका ने किया आधिकारिक ऐलान

पाकिस्तान की बजाय श्रीलंका में होने वाला एशिया कप कोरोना महामारी के बढते मामलों के कारण बुधवार को रद्द कर दिया गया. आखिरी बार 2018 में एशिया कप का आयोजन हुआ था और तब भारत ने बांग्लादेश को हराकर ये खिताब जीता था.

इस साल जून में तय था एशिया कप का आयोजन

उल्लेखनीय है कि इस साल श्रीलंका में पाकिस्तान के बजाय एशिया कप का आयोजन जून में होना था लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डिसिल्वा ने घोषणा की कि उनके लिये टूर्नामेंट का आयोजन कठिन है. जून में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत को खेलना है और उसके बाद किसी भी देश के पास टूर्नामेंट में शामिल होने का समय खाली नहीं है.

पाकिस्तान से छीनकर श्रीलंका को मिली थी मेजबानी

श्रीलंका बोर्ड के CEO डिसिल्वा ने कहा कि कोरोना के कारण कई देशों की हालत बेहाल है और मौजूदा हालात के मद्देनजर जून में यह टूर्नामेंट नहीं हो सकेगा.

ये भी पढ़ें-  Tauktae cyclone: पीएम मोदी ने किया मृतकों के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान, गुजरात को मिले 1 हजार करोड़

पहले ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम का जाना संभव नहीं था लिाहाजा इसे श्रीलंका में कराने का फैसला लिया गया.

2023 तक टाला जा सकता है एशिया कप

माना जा रहा है कि अब यह टूर्नामेंट 2023 वनडे विश्व कप के बाद ही संभव हो सकेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल भी टी 20 वर्ल्डकप होना है और उसके बाद 2023 में भारत में 50-50 ओवर का विश्वकप होना है. ऐसे में किसी भी टीम के पास एशिया कप खेलने का स्लॉट नहीं बचता है. अब एशिया कप 2024 में ही हो पायेगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़