दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो से छलांग लगाने वाली युवती का क्या हुआ, पढ़ें पूरी अपडेट

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से एक युवती ने छलांग लगा दी है. जिसके बाद इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 15, 2022, 08:04 AM IST
  • अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से युवती ने लगाई छलांग
    इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो से छलांग लगाने वाली युवती का क्या हुआ, पढ़ें पूरी अपडेट

नई दिल्लीः दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन प्लेटफॉर्म से छलांग लगाने वाली युवती की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. पंजाब की रहने वाली यह युवती गुरुवार को करीब 40 फुट ऊंचे प्लेटफॉर्म से कूद गई. बचाव के लिए सीआईएसएफ के जवानों ने नीचे कंबल फैलाए लेकिन उनकी युक्ति काम नहीं आई. पुलिस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला कुछ यूं है कि मेट्रो स्टेशन पर सुबह करीब साढ़े सात बजे जब यात्रियों ने इस युवती को प्लेटफार्म नंबर दो के किनारे पर खड़ा देखा तब उन्होंने सीआईएसएफ को सूचित किया. सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवान वहां पहुंचे और वे युवती को ऐसा न करने के लिए मनाने लगे.

इसी बीच अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तेजी से बचाव कार्य की शुरुआत की और तुरंत वहां कंबल लेकर खड़े हो गए जहां महिला कूदना चाहती थी. सुरक्षाकर्मियों ने उस युवती को कंबल के जरिए बचाने की पूरी कोशिश की. 

पुलिस का बयान

सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ''ऊंचाई से गिरने की गंभीरता के कारण युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.'' दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बाद में बताया, ''उसने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन सीआईएसएफ के कर्मियों और अन्य ने उसे बचा लिया. उसे गंभीर अवस्था में पास के अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.''

सीआईएसएफ अधिकारियों ने बताया कि 20-22 साल की यह युवती पंजाब की है और अपुष्ट खबरों के मुताबिक वह वह न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है. इस बीच इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- KGF 2: कभी देश का 95% सोना देने वाले कोलार गोल्ड फील्ड्स की आज कैसी है हालत?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़