WhatsApp Status को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

नोएडा थाना सेक्टर 63 क्षेत्र की चोटपुर कॉलोनी में दो समुदायों के बीच मतदान के बाद व्हाट्सऐप स्टेटस को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 14, 2022, 03:02 PM IST
  • इस WhastApp Status पर मचा बवाल
  • आरोपियों को अदालत में किया गया पेश
WhatsApp Status को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: नोएडा थाना सेक्टर 63 क्षेत्र की चोटपुर कॉलोनी में दो समुदायों के बीच मतदान के बाद व्हाट्सऐप स्टेटस को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

इस WhastApp Status पर मचा बवाल

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि 10 फरवरी को मतदान के बाद चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले वीरेंद्र चौधरी नामक युवक ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के जीतने का स्टेटस लगाया, जिस पर कॉलोनी के ही पाशा नामक युवक ने अपशब्द लिखे. 

इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया तथा मारपीट हुई. उन्होंने बताया कि शनिवार रात को पाशा ने वीरेंद्र चौधरी पक्ष के लोगों को हिंडन नदी के सजवान नगर के पास बातचीत करने के लिए बुलाया, वहां पर भी दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. 

आरोपियों को अदालत में किया गया पेश

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने यह भी बताया कि इस घटना को लेकर कुछ लोग सेक्टर 63 पुलिस थाने पहुंचे तथा मामले की शिकायत की. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 63 पुलिस ने बीती रात अफरोज, सलीम उर्फ पाशा, राजा अहमद, शादाब, अमन तथा शहजाद को गिरफ्तार किया और सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. 

यह भी पढ़िए: 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़