दो दिवसीय भारत यात्रा के लिये अमेरिका से रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे के लिए उड़ान भर चुके हैं. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं.
दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके साथ पत्नी मेलानिया ट्रंप भी हैं. उन्होंने एंड्रयू एयर फोर्स बेस से उड़ान भरी. भारत यात्रा शुरू करने से पहले ट्रंप ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं. हम लाखों लोगों के साथ होंगे. मुझे प्रधानमंत्री के साथ बहुत अच्छा लगता है, वह मेरे मित्र हैं. आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति दो दिवसीय भारत दौरे पर कल अहमदाबाद पहुंच रहे हैं.
ट्रंप के भारत दौरे पर पूरी दुनिया की नजर
गौरतलब है कि इस वक्त अहमदाबाद पर सिर्फ हिंदुस्तान की नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर टिकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब से सिर्फ 16 घंटे बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद पहुंच जाएंगे. यहीं पर मोटेरा स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप का भाषण होगा. मोदी-ट्रंप की दोस्ती का ये नया दौर दुनिया बदलने के लिहाज से बेहद अहम है.
अहमदाबाद में होगा भव्य कार्यक्रम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को सुबह 11:40 बजे भारत आएंगे. उनका विमान सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. वहां से सोमवार शाम को वो आगरा पहुंचेंगे. भारत में ट्रंप के दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. अहमदाबाद में सुरक्षा का जायजा लेने खुद गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. वहीं, आगरा में भी ट्रंप की सुरक्षा का जबरदस्त इंतजाम है.
ताज का करेंगे दीदार
डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ कल शाम आगरा पहुंचेंगे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करने जाएंगे. इसके मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भव्य स्वागत के लिए आगरा में शानदार तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- ट्रम्प को मिलेगा चालीस लाख भारतीयों का समर्थन
ये भी पढ़ें- बीस आतंकी संगठनों का खतरा सर पर लेकर आ रहे हैं डोनाल्ड ट्रम्प
ये भी पढ़ें- अमेरिका के व्यापारिक नुकसान पर मोदी से बात होगी, कहा ट्रम्प ने