Earthquake: Delhi-NCR और जम्मू-कश्मीर नोएडा सहित देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 5.7 तीव्रता का भूंकप आया. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 5, 2022, 11:52 AM IST
  • Delhi-NCR में भी महसूस किए गए झटके
  • अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था भूकंप का केंद्र
Earthquake: Delhi-NCR और जम्मू-कश्मीर नोएडा सहित देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 5.7 तीव्रता का भूंकप आया. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. 

अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था भूकंप का केंद्र

अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था. जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. 

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. 

Delhi-NCR में भी महसूस किए गए झटके

जम्मू-कश्मीर सहित दिल्ली-एनसीआर के भी कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. 

National Center for Seismology के अधिकारियों का कहना है कि भूकंप से जुड़ी और जानकारी अभी जल्द ही उपलब्ध होगी. 

यह भी पढ़िए: J&K: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हुई भारी गोलीबारी, 2 आतंकी हुए ढेर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़