श्रीनगरः कोरोना (Corona) काल में भूकंप का साथ लगातार जारी है. दोनों ही आपदाओं में से किसी में कमी नहीं आ रही है. यह राहत है कि भूकंप जानलेवा नहीं बन रहा है, लेकिन वैज्ञानिकों का यह कहना कि आगे किसी बड़े भूकंप का खतरा लोगों को सकते में डाल देता है. शुक्रवार को लेह-लद्दाख में लोग एक बार फिर सहम गए जब दोपहर बाद यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
तेज झटकों से सहमे लोग
जानकारी के मुताबिक, लेह-लद्दाख क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई. मध्यम तीव्रता के भूकंप के तेज झटकों के बाद स्थानीय लोग सहम गए.
Earthquake of Magnitude:3.6, Occurred on 25-09-2020, 17:29:05 IST, Lat: 34.86 & Long: 78.05, Depth: 10 Km ,Location: Ladakh
for more information https://t.co/tXKsLBBEgL@ndmaindia pic.twitter.com/WMfyDQbvAP— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) September 25, 2020
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लद्दाख में 10 किमी की गहराई में था. भूकंप के ये झटके 4 बजे आसपास महसूस किए गए.
शाम साढ़े पांच भी आया हल्का भूकंप
इसके डेढ़ घंटे बाद करीब साढ़े पांच बजे एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके लगे. इनकी तीव्रता 3.6 मैग्नीट्यूड रही. इसका भी केंद्र लद्दाख में 10 किमी गहराई में था. इसी महीने 8 सितंबर को लद्दाख के करगिल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 4.4 थी.
Earthquake of Magnitude:5.4, Occurred on 25-09-2020, 16:27:06 IST, Lat: 34.96 & Long: 78.59, Depth: 10 Km ,Location:, Ladakh
for more information https://t.co/ybccVTwZOJ@ndmaindia pic.twitter.com/FbVkvb8VvX— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) September 25, 2020
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में लगे थे झटके
इसके पहले जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह-सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई. भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन डर के चलते लोग घरों से बाहर आ गए.
Earthquake of Magnitude:3.7, Occurred on 24-09-2020, 08:19:46 IST, Lat: 36.55 & Long: 73.94, Depth: 10 Km ,Location: 281km N of Gulmarg, Jammu and Kashmir, India for more information https://t.co/7fsep1fUpV pic.twitter.com/4UiJzbMxCz
— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) September 24, 2020
नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार सुबह 8 बजकर 19 मिनट पर जम्मू-कश्मीर में 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र गुलमर्ग से 281 किमी दूर उत्तर की ओर था.
यह भी पढ़िएः भारत में PUBG के वापस लौटने की क्या है असली सच्चाई ?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...