महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख फिर मुश्किल में, ED ने की छापेमारी

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नागपुर व मुंबई के उनके ठिकानों पर तलाशी ली और छापेमारी की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 25, 2021, 12:58 PM IST
  • ED से पहले CBI ने भी देशमुख के 12 ठिकानों पर छापे मारे थे
  • ED की दो टीमें देशमुख के शिवाजीनगर के घर में तलाशी ले रही हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख फिर मुश्किल में, ED ने की छापेमारी

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नागपुर व मुंबई के उनके ठिकानों पर तलाशी ली और छापेमारी की. अफसरों के मुताबिक धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत छापे मारे गए और देशमुख के नागपुर में स्थित आवास पर भी छापे मारे गए.

दो टीमें ले रही हैं तलाशी
पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए 100 करोड़ की वसूली के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दूसरी बार देशमुख के घर पर छापा मारा है. ED की दो टीमें देशमुख के शिवाजीनगर स्थित घर में तलाशी ले रही हैं. इससे पहले ED उनके घर पर 25 मई को छापेमारी कर चुकी है. ED से पहले CBI ने भी उनके 12 ठिकानों पर छापे मारे थे.

मनी लॉन्ड्रिंग का केस है दर्ज
जानकारी के मुताबिक ED की कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई. ED ने देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में देशमुख के अलावा उनके करीबियों के भी नाम थे, जिन पर अब शिकंजा कसा जा रहा है. सीबीआई ने बंबई हाईकोर्ट के आदेश पर एक मामला दायर करने के बाद प्रारंभिक जांच की थी जिसके बाद ईडी ने मामला दर्ज किया. हाईकोर्ट ने CBI को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए रिश्वत के आरोपों की जांच के लिए कहा था.

यह भी पढ़िएः 25 जून, 1975: आज से 46 साल पहले देश में लगी थी इमरजेंसी, जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें

दूसरी बार हुई छापेमारी
मार्च में ही मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.  मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल देशमुख के घर पर दूसरी बार छापा मारा है. इससे पहले 25 मई को उनके घर पर छापेमारी की गई थी. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय से पहले सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी की थी. अनिल देशमुख पर ये इल्जाम लगने के बाद उन्होंने गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़