नई दिल्ली: शाहीन बाग में भड़काऊ भाषण देने के मामले में शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि शरजील इमाम का दो वीडियो पुलिस ने दिया है. इसमें से एक वीडियो अलीगढ़ का है और दूसरा वीडियो दिल्ली का है. 25 जनवरी को शरजील इमाम के ऊपर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने साथ ही कहा कि 26 जनवरी को हम पटना गए थे, वहां पुलिस के साथ मिलकर कई जगहों पर रेड किया. शरजील इमाम का भाई कल रात में मिला था, उससे पूछताछ के बाद वाइटल क्लू मिले थे. उसे गांव से डिटेन किया गया. उसे सरेंडर नहीं अरेस्ट किया गया है.


बड़बोलेपन से बाज नहीं आ रहा शरजील
 शरजील इमाम ने अपने ट्विटर के जरिए दावा कर रहा है कि उसने आत्मसमर्पण किया है. ट्वीट में शरजील ने लिखा है कि मुझे कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. मेरी सुरक्षा अब दिल्ली पुलिस के हाथों में है.  शरजील इमाम को गिरफ्तार करने के बाद जहानाबाद-- एसीजेएम-1 आरके रजक की अदालत में पेश किया गया है. शरजील की मेडिकल जांच वहां के सिविल सर्जन ने कोर्ट में ही की. 



 


पुलिस के दबाव की वजह से गिरफ्तार हुआ शरजील
सोमवार को शरजील इमाम के तीन रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया गया था. शरजील इमाम के ऊपर पांच राज्यों में केस दर्ज है. शरजील पर असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.


शरजील इमाम को गिरफ्तार करने का दबाव लगातार दिल्ली पुलिस पर बहुत ज्यादा था. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को शरजील इमाम पर देशद्रोह का केस दर्ज किया था. उसके बाद से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच बिहार के जहानाबाद, पटना में छापेमारी कर रही थी.


शरजील की गिरफ्तारी के लिए उसके परिजनों से लगातार पूछताछ की जा रही थी. जिसका नतीजा रहा कि आखिरकार जहानाबाद से शरजील को गिरफ्तार कर लिया गया और अब ट्रांजिट कोर्ट में पेश करके दिल्ली लाया जा रहा है. 


 


ये भी पढ़ें-असहिष्णु शाहीन बाग में जान पर खेलकर वरिष्ठ पत्रकारों ने बताया सच


ये भी पढ़ें-थोड़ा बदलो JNU, कब तक देश आपकी आतंक समर्थित आवाज को बर्दाश्त करेगा


ये भी पढ़ें-देश विरोधी शरजील इमाम गिरफ्तार, बिहार के जहानाबाद से पकड़ा गया


ये भी पढ़ें-आखिर क्यों पीएम मोदी शाहीन बाग के गद्दारों को बर्दाश्त कर रहे हैं? जानिए 6 प्रमुख कारण