नई दिल्लीः केरल के कलामासेरी में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार सुबह हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और स्थिति का जायजा लिया.
शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) जैसी आतंकवाद रोधी एजेंसियों को कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट के बाद राज्य सरकार की मदद के लिए केरल भेजने का निर्देश दिया.
#WATCH | Kerala: It was an accident. We all rushed out. That's all what we know. And we all rushed out. Got everybody to safety. That's all we can say is this now. We're going to meet the officers so we'll know what the situation is..," says Saju, committee member https://t.co/jIJZEJgQ38 pic.twitter.com/9e1T0hZ9P8
— ANI (@ANI) October 29, 2023
प्रार्थना के दौरान हुआ पहला धमाका
सम्मेलन केंद्र में मौजूद लोगों ने पत्रकारों को बताया कि पहला धमाका प्रार्थना के दौरान हुआ. केंद्र के अंदर मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने कहा, 'इसके बाद, हमने दो और धमाकों की आवाज सुनी.' कलामासेरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौके पर एक से ज्यादा धमाका तो नहीं हुआ.
पुलिस और दमकल की टीम मौके पर
राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि घटनास्थल पर घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस तथा अग्निशमन दल बचाव कार्य में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि घायलों में से कुछ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. मंत्री ने कहा कि कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में सभी चिकित्सा सहायता एवं सुविधाएं उपलब्ध हैं और यदि आवश्यकता हुई तो घायलों को अन्य अस्पतालों में भी स्थानांतरित किया जा सकता है.
धमाके के पीछे कौन, इसकी जानकारी नहीं
उन्होंने कहा कि धमाके की प्रकृति या इसके पीछे कौन था, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने धमाके के मद्देनजर सरकारी पेशेवरों से ड्यूटी पर आने का आग्रह किया.
2 हजार से ज्यादा लोग थे मौजूद
सम्मेलन केंद्र में मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि घटना के समय हॉल के भीतर 2,000 से अधिक लोग थे. पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे धमाके की सूचना वाला फोन आया और पुलिस की मदद मांगी गई. टीवी चैनल पर प्रसारित घटना के दृश्यों में बड़ी संख्या में दमकल कर्मियों और पुलिस कर्मियों को घटनास्थल से लोगों को निकालते हुए देखा जा सकता है.
सम्मेलन केंद्र के अंदर हुए धमाके के विचलित करने वाले दृश्यों में हॉल में कई जगहों पर आग लगी नजर आ रही है, जिससे डरे लोग चिल्लाते दिख रहे हैं. इन दृश्यों में धमाके के बाद सैकड़ों लोग केंद्र के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं.
दो दिन पहले ही ऑनलाइन रैली से जुड़ा था हमास आतंकी
बता दें कि शुक्रवार को मलप्पुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली में हमास के नेता खालित मशेल जुड़े थे. उन्होंने वर्चुअल संबोधन भी दिया था. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ऐतराज जताया था और कार्रवाई की मांग की थी.
यह भी पढ़िएः गाजा में घुसे इजरायली टैंक, नेतन्याहू बोले- युद्ध का दूसरा चरण शुरू; पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति से की बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.