Farmer Protest: संवाद पर असमंजस बरकरार, जानिए कब होगा फैसला?
किसान आंदोलन को शुरू हुए 30 दिन हो चुके हैं और किसानों की एक ही मांग है कि मौजूदा कानून को रद्द किया जाए और अगर किसी तरह का कानून बनाना है तो किसानों के साथ मिल बैठकर बनाया जाए. हालांकि इसमें भी किसानों में दो राय है. सरकार से संवाद पर असमंजस बरकरार है..
नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmer Protest) के 30वें दिन अन्नदाता कृषि कानूनों को रद्द कराने पर अड़े हैं. इस बीच सरकार लगातार उनसे संवाद कर मनाने में जुटी है, कृषि मंत्री, गृह मंत्री और देश के प्रधानमंत्री लगातार कृषि कानून के फायदे बता रहे हैं. लेकिन संवाद को लेकर किसान संगठनों में असमंजस बरकरार है.
'जिद' के आगे संवाद है!
शक्रवार को सिंघु बॉर्डर (Singhu Borer) पर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक हुई. सरकार के प्रस्ताव पर किसानों ने चर्चा किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया. ऐसे में एक बार फिर किसान शनिवार को सरकार से संवाद के लिए मंथन करेंगे. सरकार से वार्ता करनी है या नहीं इस पर मंथन होगा.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने किसानों के भ्रमजाल को तोड़ा, कृषि कानूनों की उपलब्धियां गिनाई
सरकार को राकेश टिकैत की चेतावनी
किसान आंदोलन के बीच राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सरकार को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर लेकर परेड में किसान जाएंगे. तिरंगे के साथ किसान ट्रैक्टर लेकर राजपथ पर जाएगा. देखते हैं किसानों को कौन रोकता है और कौन वॉटर कैनन चलाता है.
इसके अलावा किसान नेता शिव कुमार कक्का (Shiv Kumar Kakka) ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने अपने सार्वजनिक भाषण में कहा कि एमएसपी बरकरार रहेगी, तो फिर वह इसकी कानूनी गारंटी देने से क्यों डर रहे हैं? सरकार इसे लिखित में क्यों नहीं दे सकती?' उन्होंने ये आरोप लगाया कि 'प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने भाषण के दौरान किसानों को बांटने का प्रयास किया. चुनाव रैलियों में वह कहते हैं कि उनकी सरकार ने एम एस स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के आधार पर एमएसपी तय की है, लेकिन अदालत में वे कहते हैं कि ऐसा करना संभव नहीं है.'
'धिक्कार दिवस' मनाएंगे किसान
संयुक्त किसान मोर्चा शनिवार को बैठक करेगी और 26 दिसंबर को ही किसान 'धिक्कार दिवस' मनाएंगे. किसानों ने 'कार्पोरेट' बहिष्कार की अपील की है. इसके अलावा 27 दिसंबर को किसान थाली बजाकर मन की बात का विरोध करेंगे. हरियाणा में 13 किसानों पर 307 का केस लगाने की कड़ी निंदा की है. अबतक किसानों और सरकार के बीच 6 राउंड की बातचीत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने 9 करोड़ किसानों के खाते में 2 हज़ार रुपये ट्रांसफर किए
इस बीत कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि 'जमीनी आधार खो चुके लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं.' देश के करोड़ों किसान कानून के पक्ष में भी हैं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आंदोलन में जुटे किसानों और सरकार के बीच गतिरोध की दीवार भी जल्द गिर सकती है. क्योंकि सरकार का दावा है कि कृषि कानून से देश के हर किसान की जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के किसानों को संबोधित करते हुए, किसान कानून की बारिकियां समझाईं और बताया ये अन्नदाता की आजादी वाला कानून है.
PM मोदी की 10 बड़ी बातें
नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का भ्रम दूर किया
सात राज्यों के किसानों से पीएम मोदी ने संवाद किया
आज किसानों को 18000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए
किसान आंदोलन के नाम पर राजनीति करने वालों पर हमला
विपक्ष पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया
आंदोलन में कृषि कानूनों को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है
पहले MSP पर फसल बेची गई, फिर आंदोलन को हवा दी
किसानों को नए कृषि कानूनों के 6 फायदे गिनाए
नए कानूनों के बाद किसान मंडी में उपज बेचना चाहते हैं
किसान फसल को निर्यात और व्यापारी को बेच सकते हैं
किसान आंदोलन के 30वें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7 राज्यों के किसानों से बातचीत की. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा के किसान प्रधानमंत्री के साथ चर्चा में शामिल हुए. किसानों से 80 मिनट की बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने 20 मिनट सिर्फ किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखी, किसानों के विचार सुने. किसानों से बात करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर कृषि कानून को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने की कोशिश किया.
इसे भी पढ़ें- किसान चौपाल में दहाड़े Amit Shah, MSP जारी रहेगी यह मेरा वादा
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234