जयपुर: कोरोना के चलते एक और राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाना जोखिम भरा है इसलिए इस साल कोई भी बोर्ड परीक्षा नहीं होगी.
छात्रों की सुरक्षा अहम
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना संकट के बीच परीक्षा ना कराने का निर्णय लिया गया है. छात्रों के हित को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.
कई राज्य सरकारों ने पहले ही परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था. राजस्थान में भी एक साथ 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं. हालांकि अब तक सरकार ने 12 वीं के बच्चों के प्रमोशन के सम्बंध में रूपरेखा तय नहीं की है.
गोवा में भी रद्द की गईं परीक्षायें
गोवा में भी 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- ENG vs NZ: क्रिकेट के मक्का पर टेस्ट करियर की पहली पारी में रच दिया इतिहास
इसके साथ ही हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं व गोवा ने 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है.
पीएम मोदी ने की थी महत्वपूर्ण बैठक
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था. इस फैसले से पहले लंबी बैठक चली थी. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. कोरोना के बीच बच्चों पर तनाव डालना ठीक नहीं है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.