कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विरोधियों को निशाना बनाने की सियासत हमेशा होती रहती है. मौजूदा ममता बनर्जी सरकार (Mamta Banerjee Government) में ये चरम पर है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly election 2021) में भाजपा से जोरदार टक्कर मिल रही है इसलिए सत्ता जाने के डर से वे हिंसा और अराजकता का सहारा ले रही हैं.
हाल ही में बंगाल में TMC समर्थक गुंडों ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को निशाना बनाया था.
बढ़ाई गई BJP महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा
उल्लेखनीय है कि भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और इन्हें Z श्रेणी की दी गयी है. इनकी सुरक्षा को बुलेट प्रूफ कार से अपग्रेड किया गया है. अब विजयवर्गीय बुलेट प्रूफ कार से चलेंगे. गृह मंत्रालय की ओर से यह फैसला लिया गया है. बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बहुत खतरे में थी और गृह मंत्रालय को लगातार विजयवर्गीय के खिलाफ साजिशों के इनपुट मिल रहे थे.
क्लिक करें- 6 करोड़ कर्मचारियों को एक साथ गिफ्ट देगा EPFO, श्रम मंत्री की बैठक में फैसला
गृह मंत्रालय ने दी Z श्रेणी की सुरक्षा
आपको बता दें कि बंगाल में BJP के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को कई बार निशाना बनाया जा चुका है. पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को भी कई बार गुंडे निशाना बना चुके हैं.
सुरक्षा बढ़ाये जाने के मुद्दे पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें अभी पता चला है कि उनकी सुरक्षा बढ़ायी गयी है. अब उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठना होगा. बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून- व्यवस्था है ही नहीं और रोजाना ही भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या हो रही है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234