नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर बड़े खुलासे कर रहे हैं. ताहिर का दिल्ली में दंगा कनेक्शन आज पूरा देश देख चुका है. आपको ताहिर पर लगा एक और संगीन आरोप सुनाते हैं. 25 फरवरी की देर शाम चांद बाग इलाके में IB कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या की गई थी. 26 फरवरी को अंकित का शव नाले में मिला था. जब ज़ी मीडिया ने जब मौके पर पहुंचकर अंकित के घरवालों से बात की तो घरवालों ने चौकाने वाली बात बताई. घरवालों ने आरोप लगाया कि अंकित की हत्या के पीछे ताहिर का हाथ है. ताहिर के घर में अंकित का मर्डर हुआ.


कैसे रची गई अंकित की हत्या की साजिश?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. IB कर्मचारी अंकित शर्मा 25 फरवरी को दफ्तर से घर पहुंचे
2. शाम 5 बजे बड़े भाई की तलाश में घर से बाहर निकले 
3. घर से कुछ ही दूरी पर अंकित को दंगाईयों ने अगवा किया
4. आरोप है कि ताहिर के घर के पास अंकित को अगवा किया
5. 26 फरवरी को अंकित का शव चांद बाग़ के नाले में मिला
6. अंकित के परिवार ने ताहिर पर हत्या का आरोप लगाया


25 फरवरी को दिल्ली के चांदबाग इलाके में अंकित की हत्या की गई. फिर सबूत मिटाने के लिए उनका शव इसी नाले में फेंक दिया गया. अगले दिन यानी 26 फरवरी को अंकित की लाश इसी नाले से बरामद की गई. दंगे वाले दिन अंकित की हत्या किसने की, किसने अंकित को मौत के घाट उतारा. ये अभी भी एक सवाल है. लेकिन अंकित के भाई ने आरोप लगाया है कि अंकित समेत 4 लड़कों को दंगाई ज़बरन ताहिर के घर ले गए. अंकित की हत्या ताहिर के घर में ही की गई.



अंकित शर्मा की हत्या के पीछे ताहिर हुसैन?


अंकित शर्मा के भाई ने कहा कि "4.30 बजे के लगभग ड्यूटी से आते हुए गली के बाहर पकड़ लिया गया. मेरे भाई को खींचकर ले गए, भीड़ उन्हें लेकर गई, मेरे भाई को ताहिर हुसैन निगम पार्षद के मकान में ले जाया गया, ताहिर हुसैन के घर में दंगाई 4 लड़कों को ज़बरन लेकर गए. चारों लड़कों को मारकर नाले में फेंक दिया गया, 3 लड़कों की बॉडी मिल चुकी है, 1 लड़के की बॉडी अभी नहीं मिली है."


अंकित के भाई का दर्द इस बात पर भी छलका कि CAA का विरोध करने वालों ने दंगाई बनकर लोगों के घरों को जलाया. संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, ये ठीक नहीं हुआ.


ताहिर के 'दंगा फैक्ट्री' का एक और सच


अंकित शर्मा के भाई ने ये भी बताया कि "CAA-NRC का विरोध कर रहे हैं. लोगों को मार रहे हैं प्रॉपर्टी जला रहे हैं, बहुत गलत कर रहे हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए, इन्होंने कई घरों का नाश कर दिया."


बात सिर्फ अंकित के घरवालों के आरोपों की नहीं है, चांद बाग इलाके में चाय की दुकान करने वाले श्याम के परिवार ने भी दंगे के पीछे ताहिर के घर का कनेक्शन हमें बताया. श्याम टी स्टॉल चलाने वाले की पत्नी ने ज़ी मीडिया को बताया कि उसकी दुकान को दंगाईयों ने तहस नहस किया और यहीं से बाद में 5 सिलेंडर ताहिर के घर के अंदर ले गए,


इसे भी पढ़ें: क्या अपने पति राजीव गांधी की तरह सोनिया हैं दिल्ली को दहलाने की वजह?


ताहिर खुद को बेकसूर बता रहा है. लेकिन सारे संकेत इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि ताहिर के घर का दंगा कनेक्शन जरूर है और अंकित के मर्डर की शक की सुई भी ताहिर पर घूम रही है.


इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान दिखा ही देता है 'औकात', इमरान के मंत्री ने दिल्ली दंगे पर की 'फसादी बात'



इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के लिए "भस्मासुर" बन गए हैं संजय सिंह? 'दंगा फैक्ट्री' के सरदार पर अलग सुर