J&K: सुरक्षाबलों ने पुलिस अधिकारी की हत्या का लिया बदला, मुठभेड़ में आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर जिले के श्रीगुफवाड़ा इलाके के केकलां में शनिवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई. दक्षिण कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ थी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 26, 2021, 10:28 AM IST
  • अनंतनाग में मुठभेड़ में आतंकी को मार गिराया
  • आतंकी संगठन आईएसजेके का हिस्सा था
J&K: सुरक्षाबलों ने पुलिस अधिकारी की हत्या का लिया बदला, मुठभेड़ में आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) का एक आतंकवादी मारा गया. यह आतंकवादी पुलिस के एक अधिकारी की हत्या में शामिल था. उसकी की पहचान फहीम भट के रूप में हुई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

शनिवार देर रात हुई थी मुठभेड़
दक्षिण कश्मीर जिले के श्रीगुफवाड़ा इलाके के केकलां में शनिवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई. दक्षिण कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ थी. इससे पहले शनिवार को शोपियां और पुलवामा में हुई मुठभेड़ में दो-दो आतंकवादी मारे गए थे. 

सूचना पर चलाया गया था तलाशी अभियान
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके के केकलां में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने पर बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. 

अनंतनाग का रहने वाला था आतंकी भट
अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में रात के वक्त एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने मारे गए आतंकवादी की पहचान अनंतनाग के कदीपोरा निवासी फहीम भट के रूप में की है. 

एएसआई की गोली मारकर की थी हत्या
आईजीपी, कश्मीर ने एक ट्वीट में कहा, "वह हाल में आतंकी संगठन आईएसजेके में शामिल हुआ था और एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल था, जो पीएस बिजबेहरा में तैनात थे." 

बुधवार शाम अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में आतंकियों ने एक नाका पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसमें बिजबिहाड़ा पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई मोहम्मद अशरफ गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. 

एक अधिकारी ने बताया कि हालत नाजुक होने के कारण एएसआई को श्रीनगर रेफर किया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. 

यह भी पढ़िएः अलर्ट: फ्रांस समेत चार देशों में लहर, जानें भारत में ओमिक्रॉन-कोरोना संबंधी हर आंकड़ा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़