नई दिल्ली: केंद्र सरकार में रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने शुक्रवार को ब्लॉक स्तर पर नए जन औषधि केंद्र खोलने के ऐलान किया है. अभी भारत में कुल 7,326 जन औषधि केंद्र हैं. अब ब्लॉक स्तर पर नए जन औषधि केंद्र खुलने से जनता को आसानी से जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध हो सकेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 लाख लोग हुए लाभान्वित
रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने नए जन औषधि केंद्र खोलने की घोषणा के साथ बताया कि अभी लगभग 25 लाख लोग इन औषधि केंद्रों से लाभान्वित हो रहे हैं. सरकार नए औषधि केंद्र खोलकर एक बड़ी जनसंख्या को इस योजना से लाभ पहुंचाना चाहती है. इन औषधि केंद्रों में 700 से अधिक गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल रही हैं तथा 140 से अधिक सर्जिकल उपकरण बाजार से किफायती दामों पर लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 



यह भी पढ़िए: अंतरिक्ष में भारतीय स्टार्टअप्स की धूम, ISRO लांच करेगा प्राइवेट उपग्रह


अब ब्लॉक स्तर पर खुलेंगे केंद्र
देश में अब तक जिला स्तर पर ही जन औषधि केंद्र खोले जा रहे थे. राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि अब सरकार ब्लॉक स्तर पर जन औषधि केंद्र कोलने जा रही है. सरकार ने यह कदम अधिक से अधिक लोगों तक जेनेरिक दवाइयां पहुंचाने के लिहाज से यह कदम उठाया है. 


जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा
रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने ब्लॉक स्तर पर नए जन औषधि केंद्र खोलने की घोषणा करने के साथ यह भी बताया कि हमने जेनेरिक दवाइयों के अधिक से अधिक उपयोग को लेकर देश के सभी चिकित्सकों को दिशा निर्देश जारी किया है. राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि अमेरिका में हर चार जेनेरिक टेबलेट में एक टेबलेट भारत निर्मित होती है.


अगर वैश्विक स्तर पर देखें, तो उपयोग में आ रही हर छह टेबलेट में से एक भारत निर्मित होती है. साल 2014 से पहले विश्वभर में जेनेरिक दवाओं की हिस्सेदारी दो प्रतिशत थी, जो कि अब बढ़कर आठ प्रतिशत तक पहुंच गई है. 


यह भी पढ़िए: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. जानिए कबसे सभी पैसेंजर ट्रेन पटरियों पर दौड़ेंगी?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.