झारखंडः अपनी मांगों के लिए ट्रैक पर उतरे टाना भगत, राजधानी समेत कई ट्रेनों का संचालन ठप
झारखंड के टाना भगत समुदाय ने अपनी मांगो को लेकर टोरी रूट पर अप-डाउन दोनों ही ट्रैक जाम कर दिए हैं. इससे रेल आवागमन ठप है. पहले तो रांची राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे खड़ी रही और इसके यात्रियों को बस से भेजा गया. इसके बाद अगली ट्रेन के संचालन के लिए उसका रूट बदला गया है.
डालटनगंजः कोरोना काल के कारण ट्रेनों का संचालन वैसे भी ठप है, जो कुछ ट्रेनें चल रही हैं उनका भी संचालन बाधित हो जा रहा है. गुरुवार को झारखंड में टाना भगत समुदाय के लोगों ने ट्रैक जाम कर दिया और दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस के संचालन को रोक दिया.
इसके कारण राजधानी समेत मालगाड़ियों का संचालन ठप रहा. प्रदर्शन पिछले 9 घंटे से जारी है. ट्रेनें अपनी-अपनी जगह ही रुकी हुई हैं. समुदाय के लोग जमीन की लगान रसीद और भूमि पट्टा उपलब्ध कराने के लिए प्रदर्शनरत हैं.
रेलवे ने लिखा राज्य को पत्र
जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए रेलवे ने झारखंड सरकार को चिट्ठी लिखी है. रेलवे ने झारखंड सरकार से टाना भगत प्रदर्शनकारियों को टोरी स्टेशन पर पटरियों से हटाने के लिए कहा है, जिससे कि नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस और दर्जनों मालगाड़ियों का रास्ता साफ हो सके.ौर
रेलवे का कहना है कि राज्य के कानून व्यवस्था को संभालने की आवश्यकता है और ट्रेन सेवा को बिना किसी देरी के बहाल करने की अनुमति दी जानी चाहिए.
9 घंटे खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस
रेलवे ने कहा कि नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस डाल्टनगंज स्टेशन पर पिछले 9 घंटे से खड़ी है और बिजली संयंत्रों के लिए कोयला ले जाने वाली गाड़ियां भी नहीं चल पा रही हैं. इससे बिजली सेवा आपूर्ति प्रभावित होगी.
पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर डिवीजन के महाप्रबंधक ने झारखंड के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है और प्रदर्शनकारियों को तुरंत पटरियों से हटाने के लिए कहा है.
बस से भेजे गए यात्री
लातेहार जिला के टोरी रेलवे स्टेशन के समीप टाना भगतों ने अप और डाउन रेल पटरियों को बुधवार की शाम 5:30 से ही जाम कर दिया है. इससे रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया. इसके बाद नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस सुबह साढ़े छह बजे डालटनगंज स्टेशन पर खड़ी हो गई.
इससे राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने भी हंगामा किया. जिसके बाद करीब 750 यात्रियों को यात्री बस के माध्यम से रांची भेजा गया.
इसलिए प्रदर्शन कर रहे टाना भगत
जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम से ही टाना भगत अपनी जमीन की लगान रसीद और भूमि पट्टा उपलब्ध कराने को लेकर प्रदर्शन के लिए उतरे हैं.
समुदाय छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम के तहत अपनी जमीन वापस करने की मांग कर रहा है. वे अपनी जमीन को लगान मुक्त करने की भी मांग कर रहे हैं.
रेलवे ने लिया राजधानी का रूट बदलने का फैसला
टाना भगत पटरी पर से हटने को तैयार नहीं हैं. इसे देखते हुए रेलवे ने रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के रूट में बदलाव करने का निर्णय लिया है. गुरुवार 3 सितंबर, 2020 की शाम रांची से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना-टोरी-डालटनगंज के बदले वाया बोकारो स्टील सिटी-गोमो होकर चलेगी.
झारखंड सरकार और रेलवे के अधिकारी टाना भगतों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे मान नहीं रहे हैं. ऐसे में रेलवे ने वीआइवी ट्रेन 02453 -रांची-नई दिल्ली राजधानी का रूट बदल कर चलाने का निर्णय लिया है.
यह भी देखिए- रूस की राजनीति में उस घातक जहर की कहानी, जिसका शिकार नावेलनी बने हैं
अब गंगा के मिजाज ने लोगों को डराया! बारिश और बाढ़ का आतंक जारी है