लखनऊ: Kalyan Singh Health Update: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की हालत स्थिर बनी हुई है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उनसे मिलने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ कल्याण सिंह के सांसद पुत्र राजवीर सिंह भी मौजूद रहे.
उनकी चैतन्यता की स्थिति में पिछले दिन की तुलना में हल्का सुधार हुआ है. मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने आंखें खोलीं और 'कैसे हैं' पूछने पर हल्की प्रतिक्रिया दी.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से फोन पर वार्ता कर उनकी बेहतर देखभाल का निर्देश भी दिया था.
उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती किया गया है. वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार का निरीक्षण कर रही है. पीजीआई ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उनकी चैतन्यता की स्थिति में पिछले दिन की तुलना में हल्का सुधार हुआ है.
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह से गुरुवार शाम मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है.
लखनऊ पहुंचे थे नड्डा
जानकारी के अनुसार, नड्डा गुरुवार शाम दिल्ली से विमान के जरिए लखनऊ आए. नड्डा के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी दिल्ली से लखनऊ आए. हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा समेत कई मंत्रियों और बीजेपी पदाधिकारियों ने नड्डा का स्वागत किया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.