कंझावला मामला: हादसे के कुछ घंटे पहले ही आरोपियों ने उधार ली थी कार, जानें कई नए खुलासे

कंझावला मामला : पुलिस के अनुसार घटना के कुछ ही घंटों पहले आरोपियों ने किसी से कार उधार ली थी. प्राथमिकी के अनुसार, दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने अपने मित्र आशुतोष से कार ली और दुर्घटना के बाद कार वापस उसके घर पर खड़ी कर दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 3, 2023, 09:24 AM IST
  • दोनों आरोपियों ने दोस्त को बताया कि उन्होंने शराब पी थी
  • पुलिस को आरोपियों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है
कंझावला मामला: हादसे के कुछ घंटे पहले ही आरोपियों ने उधार ली थी कार, जानें कई नए खुलासे

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था और इस मामले में पीड़िता के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रात करीब दो बजे हुई इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों ने दुर्घटना से महज कुछ ही घंटे पहले यह कार किसी से उधार ली थी. 

दोस्त आशुतोष से कार ली थी
प्राथमिकी के अनुसार, दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने अपने मित्र आशुतोष से कार ली और दुर्घटना के बाद कार वापस उसके घर पर खड़ी कर दी. दोनों ने आशुतोष को बताया कि उन्होंने शराब पी थी और कृष्ण विहार इलाके में कार की स्कूटी के साथ टक्कर हो गई थी. बाद में वे कंझावला की ओर भाग गए. हालांकि, पुलिस का कहना है कि आरोपियों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. 

पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूटी सुलतानपुरी के कृष्ण विहार इलाके से मिली है. प्राथमिकी के अनुसार, कंझावला थाने को तीन पीसीआर कॉल आए कि एक युवती का निर्वस्त्र शव जोंटी गांव के हनुमान मंदिर के पास पड़ा हुआ है. कंझावला थाने के एक एसआई ने पीसीआर कॉल करने वाले एक व्यक्ति से संपर्क किया और पता चला कि ग्रे रंग की एक बलेनो कार दुर्घटना में लिप्त थी, जिसके बाद पुलिस बुधविहार, फेज-1 पहुंची जहां कार का मालिक लोकेश मिला. 

कार मालिक ने क्या बताया
प्राथमिकी के अनुसार, लोकेश ने बताया कि उसकी कार उसके रिश्तेदार रोहिणी सेक्टर-1 निवासी आशुतोष के पास है. वहीं आशुतोष ने बताया कि उनके दोस्त दीपक और अमित शनिवार शाम करीब सात बजे उससे कार लेकर गए थे और बाद में दुर्घटनाग्रस्त हालत में रविवार सुबह करीब पांच बजे कार खड़ी कर गये. पुलिस के आने पर आशुतोष ने दीपक और अमित को फोन किया. प्राथमिकी के अनुसार, दीपक ने एसआई को बताया कि वह कार चला रहा था और अन्य आरोपी मनोज मित्तल उसके आगे की सीट पर बैठा था, जबकि मिथुन, कृष्ण और अमित पीछे की सीट पर थे. प्राथमिकी के अनुसार, ‘‘कृष्ण विहार में, उनकी कार की एक स्कूटी से टक्कर हो गई, जिसे एक युवती चली रही थी. युवती स्कूटी से नीचे गिर गई. वे डर गए और कंझावला की ओर भागे.’’ 

प्राथमिकी में कहा गया है कि जब उन्होंने कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी तो उन्होंने देखा कि स्कूट चला रही युवती उनकी गाड़ी के नीचे पड़ी है. उसके अनुसार, वे डर गए और युवती को वहां छोड़कर फरार हो गए. बाद में वे आशुतोष के घर गए और कार वहां खड़ी करके अपने-अपने घर चले गए. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागरप्रीत हुड्डा ने यहां प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ नई धाराएं जोड़ी जा सकती हैं. 

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपियों को कंझावला इलाके में अपराध स्थल पर ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर घटनाक्रम को समझने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘वाहन की फोरेंसिक पड़ताल भी की जा रही है.’’ वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को जांच के बारे में अद्यतन जानकारी दी गई है और आश्वासन दिया गया है कि पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए सभी सबूत इकट्ठा करेगी कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हम फॉरेंसिक और कानूनी दलों से मदद ले रहे हैं. कई दलों का गठन किया गया है जो मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस जांच के दौरान हर साक्ष्य जमा करने का प्रयास करेगी... ठोस सबूत, मौखिक सबूत (गवाह आदि), सीसीटीवी फुटेज आदि और उन्हें अदालत में पेश करेगी.’’ फॉरेंसिक प्रयोगशाला के ‘मौका-ए-वारदात’ प्रबंधन विभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम ने सोमवार को वाहनों की और मौके पर जांच की. गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारी आठ सदस्यों की दो विशेषज्ञ टीम ने वाहनों की और शव जहां मिला था उस जगह की तथा क्षतिग्रस्त स्कूटी जहां मिली थी, वहां की जांच की.’’ सूत्रों ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को शव जहां से मिला है वहां और कार के निचले हिस्से से खून के निशान मिले हैं. 

पीड़िता के यौन उत्पीड़न को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं
वहीं, दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा, ‘‘कंझावला पीड़िता के यौन उत्पीड़न को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा किया जा रहा है और उनकी रिपोर्ट तथा साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’’ सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग नये साल की पूर्वसंध्या पर मुरथल गए थे और वापसी में यह दुर्घटना हुई. वहीं, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क पर युवती की मृत्यु का मामला दुखद है. पांचों मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया गया है. इस वक्त हमारी कई टीम घटना की जांच में लगी हैं. दिल्ली पुलिस मृतका के घर वालों से लगातार संपर्क में है. उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान कर रही है.’’ उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हम उनके (पीड़िता के परिवार) साथ हैं. मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जांच में पाए गए तथ्यों के अनुरूप सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर मिसाल बनाएंगे, जिससे ऐसी घटना दोबारा न होने पाए.’’ 

यह भी पढ़िए: भारत की सड़कों पर ये 6 घंटे सबसे खतरनाक, होती हैं ज्यादातर दुर्घटनाएं : रिपोर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़