चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को केंद्र को सुझाव दिया कि दिल्ली के केवल 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रखा जाना चाहिए.
राज्य सरकर द्वारा जारी बयान में खट्टर के हवाले से कहा है गया कि जब एनसीआर बना था तब दूर के जिलों के लोगों ने सोचा था कि इसमें उनका इलाका शामिल होने से बहुत लाभ होगा लेकिन यह उनकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं हुआ.
बयान के मुताबिक इस संदर्भ में खट्टर ने केंद्र को सुझाव दिया है कि 100 किलोमीटर तक के क्षेत्र को ही एनसीआर में रखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह बात करनाल में लोक शिकायत सुनते हुए कही.
गौरतलब है कि हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिले एनसीआर में आते हैं जिनमें 100 किलोमीटर के दायरे से दूर चरखी-दादरी, करनाल, जींद और भिवानी जैसे जिले भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव को सता रहा मुस्लिम वोट खिसकने का डर? इन सीटों पर बढ़ रही चिंता
पहले भी आया है प्रस्ताव
एनसीआर के सिमटने पर पहली भी काफी चर्चा हो चुकी है. इस साल अक्टूबर में भी एनसीआर योजना बोर्ड ने एक मसौदा क्षेत्रीय योजना-2041 को मंजूरी दी थी. इसमें भी दिल्ली के राजघाट से 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले इलाकों को ही एनसीआर में रखने की बात हुई थी.
वर्तमान में एनसीआर 150 से 170 किलोमीटर के दायरे में फैला है.
ये भी पढ़ें- मथुरा पहुंची कंगना बोलीं- उम्मीद है कि सीएम योगी कराएंगे श्रीकृष्ण के मूल जन्मस्थल के दर्शन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.