नई दिल्ली: Kolkata Rape Case: कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. इसको लेकर आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मामले में लगातार नए खुलासे होते जा रहे हैं. अब सामने आया है कि आरोपी ने जघन्य अपराध को अंजाम दिया, फिर वह घर आकर सो गया. सुबह उठने के बाद उसने सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े धोये. उसने खुद को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की, लेकिन एक गलती से वह पकड़ा गया.
आरोपी ने कपड़े तो धोए, लेकिन...
दरअसल, कोलकाता पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी ने अपने जूते पर से खून के धब्बे नहीं धोए थे और वह पकड़ा गया. मामले की जानकारी देते हुए कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीत गोयल बोले, 'अपराध करने के बाद आरोपी घर चला गया.शुक्रवार सुबह देर तक वह सोता रहा. जब वह जागा तो उसने सबूत नष्ट करने के लिए अपने कपड़े धो लिए. लेकिन पुलिस को तलाशी के के दौरान उसके जूते मिल गए. उसके जूते पर खून के धब्बे थे.'
घटनास्थल पर भूल गया था ये चीज
आरोपी से एक गलती ये भी हुई कि घटनास्थल पर वह ब्लूटूथ हेडफोन भूल आया था. इसी के जरिये पुलिस उस तक पहुंच सकी. यही मुख्य सबूत था, जिससे साबित हो सका कि वह अपराध स्थल पर था. पुलिस ने CCTV फुटेज से भी सबूत इकट्ठा किए हैं. पीड़िता के नाखूनों में जो खून और स्किन मिली है, वह भी आरोपी से मैच हुई है. लिहाजा, ये कहा जा सकता है कि आरोपी ने जूते नहीं धोए और घटनास्थल पर अपना ब्लूटूथ हेडफोन भूल आया, इन्हीं के जरिये पुलिस ने उसको शक के घेरे में लिया और वह पकड़ा गया.
ट्रेनी डॉक्टरों की क्या मांग?
ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप और हत्या के मामले से पूरे देश के डॉक्टर आक्रोशित हैं. वे प्रदर्शन कर रहे हैं, पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, तजब तक उनकी सुरक्षा से जुड़ी मांगे नहीं मानी जातीं. जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी और गैर-आपातकालीन सेवाओं को बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपराधी को मौत की सजा देने की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, ये कब और कितने बजे पता चलेगा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.