Mukhtar Ansari Update: मुख्तार अंसारी की वापसी, CM योगी ने देर रात की हाई लेवल मीटिंग, की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा

मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला पंजाब से यूपी की सीमा में दाखिल हो चुका है. अगले कुछ घंटों में काफिला बांदा जेल पहुंचेगा. आपको बता दें, मुख्तार की शिफ्टिंग बांदा जेल में हो रही है. मुख्तार की पत्नी आफशां अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके मुख्तार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. मुख्तार अंसारी से जुड़े मामले में पल-पल अपडेट जानिए यहां-

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 7, 2021, 12:38 AM IST
  • यूपी पुलिस को मिला मुख्तार का हैंडओवर
  • रोपड़ से बांदा तक कड़ी सुरक्षा व्यस्था
Mukhtar Ansari Update: मुख्तार अंसारी की वापसी, CM योगी ने देर रात की हाई लेवल मीटिंग, की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा
Live Blog

7 April, 2021

  • 00:25 AM

    बाहुबली मुख्तार अंसारी को रोपड़ से सड़क मार्ग के द्वारा यूपी पुलिस का काफिला इटावा से कानपुर मार्ग पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर निकल गया है. यहां पहले भोजन के लिए रूकने की योजना थी, जिसमें अचानक बदलाव कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में काफिल के प्रवेश करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांदा जेल में मुख्तार अंसारी के पहुंचने से पहले सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की.  

    सीएम ने कहा कि अंसारी को जल्द से जल्द बांदा जेल पहुंचाया जाए. बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को अन्य किसी भी प्रकार की सुविधा ना दी जाए. बैठक में अपर मुख्य सचिव (गृह) और राज्य के पुलिस महानिदेशक शामिल थे. 45 मिनट तक चली इस हाई लेवल बैठक में सीएम आदित्यनाथ ने मुख्तार अंसारी को लेकर अन्य कई दिशा-निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए.

  • 21:47 PM

    मुख्तार को लेकर यूपी पुलिस का काफिला आगरा पहुंच गया है. यूपी पुलिस आगरा में मुख्तार को खाना खिला सकती है. मुख्तार ने पुलिस से खाना खिलाने की अपील की, काफिला रोपड़ जेल से बिना रुके चलता जा रहा था. काफिला बीच में पेट्रोल भरवाने के लिए रुका था.

  • 21:45 PM

    मुख्तार अंसारी 200 पुलिसवालों के घेरे में है. यूपी पहुंचते ही कई स्पेशल टीमों ने घेरे में लिया. थोड़ी देर में ATS और STF भी कवर करेगी. पुलिस की करीब 100 गाड़ियों के बीच मुख्तार की एंबुलेंस के इर्द-गिर्द भारी सुरक्षा है.

  • 21:42 PM

    अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार की जान को खतरा है. भगवान भरोसे है मुख्तार की सुरक्षा है. योगी सरकार की नीयत ठीक नहीं है. मुख्तार को बांदा जेल ले जाने पर सवाल उठाए.

  • 21:40 PM

    सामने आया मुख्तार के भाई अफजाल का डर सामने आया है. उन्होंने कहा कि 'कुछ गलत हुआ तो तानाशाही का अंत नजदीक है, गलत हुआ तो समझूंगा कि मुख्तार ने कुर्बानी दी. कई मंत्री गाड़ी पलटने की बात कह चुके हैं.

  • 21:36 PM

    सरकार को बदनाम करने की साजिश करने के लिए मुख्तार की सुरक्षा में सेंध लगाने की इनपुट खुफिया एजेंसियों ने सरकार को अलर्ट भेजा.

  • 21:21 PM

    मुख्तार के काफिले की दो गाड़ियों में टक्कर हो गई. काफिले की गाड़ी से सीओ की गाड़ी टकराई. 80 किमी की रफ्तार से चलती गाड़ी टकराई. हल्की टक्कर के बाद फिर से काफिला आगे बढ़ा.

  • 21:15 PM

     मुख्तार अंसारी का काफिला भटक गया. यमुना एक्सप्रेस वे से काफिला नीचे उतर गया था. यू टर्न लेकर फिर से यमुना एक्सप्रेस वे पर आया.

  • 18:29 PM

    अधिकारियों ने भी नॉन स्टॉप चलने की बात कही. चाय पीने के लिए भी पुलिस टीम कहीं नहीं रुकेगी. यूपी में पुलिस का काफिला भी बढ़ता जा रहा है.

  • 18:29 PM

    मुख्तार आज रात ही बांदा जेल पहुंचेगा. पुलिस का काफिला यूपी के बागपत पहुंचा. अगले 6 से 8 घंटे में मुख्तार बांदा जेल पहुंच जाएगा. 120 की स्पीड से वाहन चल रहे हैं.

  • 18:18 PM

    कृष्णानंद राय की पत्नी और विधायक अलका राय ने कहा कि मुख्तार अंसारी की गाड़ी नहीं पलटेगी. मुख्तार के काफिले की सुरक्षा काफी सख्त है. काफिले के साथ मीडिया भी मौजूद है.

  • 18:17 PM

    मुख्तार को लेकर यूपी पुलिस का काफिला यूपी के बागपत पहुंचा. मख्तार की उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गई.

  • 18:16 PM

    मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का काफिला थोड़ी देर में यूपी में दाखिल होगा. गाजियाबाद होते हुए बांदा जाएगा. यूपी दाखिल होते ही सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी.

  • 18:07 PM

    मुख्तार अंसारी को लेकर जाने वाला यूपी पुलिस का काफिला मुरथल में थोड़ी देर के लिए रोका गया. माफिया मुख्तार अंसारी एंबुलेंस में सवार है. थोड़ी देर रुकने के बाद काफिला रवाना हुआ.

  • 17:10 PM

    मुख्तार को लेकर यूपी पुलिस का काफिला आगरा में थोड़ी देर के लिए रुकेगा. मुख्तार ने चाय-पानी के लिए अनुरोध किया. आगरा प्रशासन को अलर्ट किया गया. काफिला रात 10 बजे के आस-पास आगरा पहुंचेगा. यूपी पुलिस का काफिला 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रहा है.

  • 17:05 PM

    CM आवास पर मुख्तार अंसारी को लेकर हाई लेवल बैठक हो रही है. प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी समेत सभी अफसर मौजूद हैं. पूरे मामलों पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.

  • 16:51 PM

    अफजाल अंसारी ने कहा कि मालिक की कृपा होगी तो सही सलामत बांदा जेल में शिफ्ट हो जाएंगे. इसी बांदा जेल में चाय में जहर दे दिया गया था.

  • 16:46 PM

    करीब एक से डेढ़ घंटे में मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का काफिला दिल्ली पहुंचेगा. दिल्ली पुलिस से लगातार यूपी पुलिस संपर्क में है. दिल्ली में ट्रैफिक क्लीयर कर रास्ता देने की अपील की है. 

  • 16:41 PM

    हरियाणा-दिल्ली की सीमा पर अतिरिक्त जवान तैनात किए गए. दिल्ली पुलिस और RAF की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं. थोड़ी देर में मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का काफिला दिल्ली पहुंचेगा.

  • 16:37 PM

    मुख्तार को बांदा जेल में अलग बैरक में रखा जाएगा. मुख्तार अंसारी के लिए अलग से खास बैरक बनाया गया है.

  • 16:34 PM

    मुख्तार को लेकर यूपी पुलिस का काफिला 15 से 20 मिनट में पानीपत पहुंचेगा.

  • 16:33 PM

    दिल्ली में भी सुरक्षा को सख्त किया गया. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस दिल्ली पुलिस के संपर्क में है. ट्रैफिक को क्लीयर रखने की अपील की गई है. मुख्तार को लेकर पुलिस सीधे बांदा जा रही है.

  • 16:31 PM

    मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का काफिला जैसे ही यूपी में दाखिल होगा सुरक्षा और बढ़ा दी जाएगी, ऐसा सूत्रों का कहना है. यूपी के हर जिले से अलग स्कॉर्ट मिलेगा. काफिले को हर जिले में अलग से सुरक्षा मिलेगी.

  • 16:28 PM

    मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का काफिला पानीपत की तरफ बढ़ रहा है. अंबाला से यूपी पुलिस का काफिला आगे बढ़ा और मुख्तार को लेकर पानीपत की तरफ पुलिस बढ़ गई है.

  • 16:24 PM

    मुख्तार की शिफ्टिंग पर सीएम योगी ने सभी जेलों की निगरानी का आदेश दिया है. बांदा समेत संवेदनशील जेलों पर CCTV से निगरानी की जा रही है. लखनऊ कारागार मुख्यालय से नजर रखी जा रही है. हिस्ट्रीशीटर्स पर पुलिस और इंटेलिजेंस की भी नजर है.

  • 16:20 PM

    मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने अबतक की अपडेट दी. सीएम ने पुलिस और गृह विभाग के अधिकारियों से बात की.

  • 16:20 PM

    यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार मामले की जानकारी ली. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के अधिकारियों से बात की.

  • 16:18 PM

    जेल मंत्री ने कहा कि 'अब पहले जैसी सुविधा और रसूख नहीं चलेगा और यही वजह है की वो यूपी आने से डर रहा है. यूपी सरकार को इतनी मशक्कत करनी पड़ी और इतना डर हर माफिया को लगनी चाहिए क्योंकि यूपी महराज की सरकार है.'

  • 16:18 PM

    यूपी के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि मुख्तार को लेकर यूपी में और बांदा जेल में पूरी सुरक्षा है. मुख्तार के परिवार को चिंता नहीं करनी चाहिए.

  • 16:16 PM

    निगरानी के लिए मेन गेट पर केबिन रूम बनाया गया है. बांदा जेल में हर व्यक्ति की एंट्री रजिस्टर की जाएगी. यूपी बांदा जेल में CCTV की जांच की गई.

  • 16:15 PM

    उसे एंबुलेंस से बांदा जेल ले जाया जाएगा. बांदा जेल में सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

  • 16:15 PM

    मुख्तार अंसारी रोपड़ जेल के बैरक नंबर 1 में बंद था. जिसे जेल मैनुअल के मुताबिक कस्टडी में लिया गया. सड़क के रास्ते मुख्तार को यूपी ले जाया जा रहा है.

  • 16:14 PM

    मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी का एनकाउंटर किया जा सकता है और ये संभव है कि बांदा जेल ले जाते वक्त या जेल में हत्या की जा सकती है.

  • 16:13 PM

    हैंडओवर के बाद मुख्तार अंसारी को यूपी शिफ्ट किया जा रहा है. इसी बीच मुख्तार की पत्नी अफशां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्तार अंसारी को सुरक्षा देने की मांग की है.

  • 16:12 PM

    रूपनगर जेल प्रशासन ने अंसारी को मीडिया से बचाने के लिए मुख्य गेट से ना निकालकर दूसरे गेट से निकाला.

  • 16:12 PM

    मुख्तार अंसारी एंबुलेंस में लेटा हुआ था जैसे कि वह पहले से ही कह रहा था कि उसे चलने फिरने में तकलीफ है. उसकी पीठ में दर्द है.

  • 16:11 PM

    मुख्तार अंसारी 2 साल रूपनगर जेल में रहने के बाद मंगलवार दोपहर 2:07 बजे रूपनगर जेल से बाहर यूपी पुलिस के साथ निकला.

ट्रेंडिंग न्यूज़