LIVE: पीएम मोदी ने बताया, 'बांग्लादेश की आजादी के लिए मैंने किया था सत्याग्रह'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के बांग्लादेश दौरे पर हैं. एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया. उन्होंने इस मौके पर ढाका के नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की. बांग्लादेश के विजय पर्व में प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए. ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 26, 2021, 05:32 PM IST
  • दो दिन के बांग्लादेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर कार्यक्रम
LIVE: पीएम मोदी ने बताया, 'बांग्लादेश की आजादी के लिए मैंने किया था सत्याग्रह'
Live Blog

26 March, 2021

  • 17:32 PM

    भारत-बांग्लादेश साझेदारी के 50 साल पूरे होने पर, मैं बांग्लादेश के 50 उद्यमियों को आमंत्रित करना चाहता हूं. उन्हें हमारे नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के साथ जुड़ना चाहिए और उद्यम पूंजीपतियों से मिलना चाहिए, हम उनसे सीखेंगे और वे हमसे भी सीखेंगे: Narendra Modi

  • 17:21 PM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'आज भारत और बांग्लादेश दोनों ही देशों की सरकारें इस संवेदनशीलता को समझकर, इस दिशा में सार्थक प्रयास कर रही हैं. हमने दिखा दिया है कि आपसी विश्वास और सहयोग से हर एक समाधान हो सकता है. हमारा Land Boundary Agreement भी इसी का गवाह है.'

  • 17:19 PM

    PM Modi ने बताया कि 'बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था. मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था.'

  • 17:13 PM

    मैंने और मेरे साथियों ने बांग्लादेश की स्वतंत्रता के समर्थन में एक सत्याग्रह किया था और उसे जेल भी भेजा गया था. पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए अत्याचार ने हम सभी को आंतरिक रूप से परेशान किया और हमें स्थानांतरित कर दिया: PM Modi

  • 17:11 PM

    PM Modi ने कहा कि 'मैं आज यहां याद कर रहा हूं बांग्लादेश के उन लाखों बेटे-बेटियों को जिन्होंने अपने देश, आपनी भाषा और संस्कृति के लिए अनगिनत अत्याचार सहे, अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी.'

  • 17:08 PM

    बांग्लादेश के ढाका में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'यह भारतीयों के लिए गर्व की बात है कि हमें शेख मुजीबुर्रहमान को गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित करने का अवसर मिला.'

  • 17:06 PM

    ढाका: बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान की छोटी बेटी शेख रेहाना ने गांधी शांति पुरस्कार 2020 प्राप्त किया. इस सम्मान से उनके पिता मुजीबुर्रहमान को सम्मानित किया गया है.

  • 17:03 PM

    बांग्लादेश की आजादी के जश्न में पीएम मोदी शामिल हुए, ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे हैं.

  • 16:09 PM

    पीएम नरेंद्र मोदी अपने बांग्लादेश के समकक्ष शेख हसीना के साथ राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में लेने के लिए ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड में पहुंचे.

  • 15:40 PM

    पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने ढाका में बातचीत की. पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पड़ोसी देश में हैं, जिसकी शुक्रवार को शुरुआत हुई है.

  • 14:56 PM

    ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के यंग अचीवर्स से मुलाकात की.

  • 14:02 PM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम सेनानियों 'मुक्तिजोधस' से ढाका में मुलाकात की.

  • 13:35 PM

    पीएम की यात्रा पर बांग्लादेश के ओरकांडी में भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने कहा कि 'ओरकांडी की यात्रा यहां मंदिर में अच्छा संदेश भेजती है और लोगों के साथ एक झड़प करती है. यह भारत और बांग्लादेश में मतुआ समुदाय को मान्यता दे रहा है. राष्ट्रों को आगे ले जाने में दोनों पीएम की महत्वपूर्ण भूमिका है.'

  • 13:29 PM

    बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने कहा कि पीएम मोदी से मिलने के लिए वास्तव में सम्मानित महसूस हुआ. मुझे लगता है कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के लिए फलदायी होगी. भारत के लिए उन्होंने जो नेतृत्व दिखाया था, वह जबरदस्त है. मुझे आशा है कि वह भविष्य में भारत को विकसित करने में मदद करते रहेंगे और भारत के साथ हमारे संबंध दिन-प्रतिदिन बेहतर होते जाएंगे.

  • 13:13 PM

    बांग्लादेश में दाउदी बोहरा समुदाय ने आज ढाका में पीएम मोदी का स्वागत किया. दाउदी बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक प्रमुख के बांग्लादेश प्रतिनिधि ने कहा, "पीएम मोदी ने यहां पहुंचने पर हमसे मुलाकात की. हमने उनसे सैयदना साहब की बांग्लादेश यात्रा को सक्षम बनाने का अनुरोध किया."

  • 13:02 PM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे PM को आश्वासन दिया था कि अगर भारत वैक्सीन विकसित करता है तो बांग्लादेश को वैक्सीन उसी समय मिल जाएगी। उन्होंने अपनी बात पूरी की और लोगों का दिल और दिमाग जीत लिया: PM मोदी के बांग्लादेश दौरे पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमिन

  • 12:14 PM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ढाका के एक होटल में बांग्लादेश में भारतीय प्रवासी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया. देखिए वीडियो-

  • 11:58 AM

    बांग्लादेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में राष्ट्रीय शहीद स्मारक में आगंतुकों की पुस्तक पर हस्ताक्षर किया.

  • 11:43 AM

    भारत-बांग्लादेश की दोस्ती

    4,096 किमी लंबी सीमा और दोनों देशों के बीच 54 नदियां.. दोनों का राष्ट्रगान रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखा. दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापारिक संबंध हैं. वर्ष 2019 में दोनों देशों के बीच 73,000 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ. भारत ने 90 लाख वैक्सीन डोज दी हैं.

  • 11:41 AM

    तीसरी चुनौती बांग्लादेश में चीन का बढ़ता प्रभाव है. पिछले कुछ वर्षों में चीन ने बांग्लादेश की कई परियोजनाओं में भारी भरकम निवेश किया है और इसका असर भारत और बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों पर भी पड़ा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है चीन की वन बेल्ट, वन रोड परियोजना, जिसका अब बांग्लादेश भी हिस्सा बन चुका है.

  • 11:41 AM

    दूसरी चुनौती बांग्लादेश से भारत आने वाले शरणार्थी हैं. जिस पर विदेश मंत्री एस जशंकर ने हाल ही में अपना बांग्लादेश यात्रा के दौरान चर्चा भी की थी.

  • 11:40 AM

    पड़ोसी और सच्चे मित्र होने के साथ भारत और बांग्लादेश के बीच आज कई मुद्दों पर विवाद भी है. सबसे बड़ा विवाद तीस्ता नदी के पानी को लेकर है, अभी तक भारत और बांग्लादेश तीस्ता के पानी के बंटवारे को लेकर किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाए हैं और इस पर दोनों देशों में काफ़ी मतभेद भी हैं.

  • 11:39 AM

    बांग्लादेश के 'राष्ट्रपिता' को जानिए

    बांग्लादेश की आजादी में शेख मुजीबुर्रहमान की बड़ी भूमिका रही है. पाकिस्तान की गुलामी के खिलाफ आवाज उठाई थी, 26 मार्च 1971 को बांग्लादेश की आजादी का ऐलान किया था. शेख मुजीबुर्रहमान को बंगबंधु भी कहा जाता है. बांग्लादेश को आजाद कराने में भारत का भी बड़ा योगदान है,

  • 11:38 AM

    शेख मुजीबुर्रहमान को मोदी की श्रद्धांजलि

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी और कहा कि 'बंगबंधु मानव अधिकारों और स्वतंत्रता के अग्रणी प्रणेता थे. वो भारतीयों के लिए भी एक नायक थे. बंगबंधु की दिखाई राह ने भारत और बांग्लादेश की साझेदारी, प्रगति और समृद्धि की नींव रखी.'

  • 11:35 AM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के ढाका में राष्ट्रीय शहीद स्मारक, सावर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक पर पौधा भी लगाया.

  • 11:30 AM

    एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के कार्यक्रम में पीएम मोदी चीफ गेस्ट हैं.

  • 11:26 AM

    बंग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Hazrat Shahjalal International Airport) पर पहुंचकर स्वागत किया.

  • 11:26 AM

    दो दिन के बांग्लादेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका पहुंचे.

ट्रेंडिंग न्यूज़