लखनऊ से भाजपा विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव का निधन, राजनाथ सिंह ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पश्चिम क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 24, 2021, 09:00 AM IST
  • राजधानी लखनऊ के भाजपा विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव का कोरोना से निधन
  • सात दिन से वेंटिलेटर पर थे बीजेपी के वरिष्ठतम विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव
लखनऊ से भाजपा विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव का निधन, राजनाथ सिंह ने जताया दुख

नई दिल्ली: एक बार फिर कोरोना वायरस बहुत तेजी से पूरे देश में अपने पैर पसार रहा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच खबर आई कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पश्चिम क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया.

भाजपा विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव का निधन

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौत हुई. वहीं देर शाम राजधानी लखनऊ में पश्चिम क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया है. बता दें कि सुरेश चंद्र श्रीवास्त कोरोना संक्रमित थें और अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे थें. 

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में नहीं लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, कोरोना काल में प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरेश कुमार श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने लिखा, 'भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा सदस्य श्री सुरेश श्रीवास्तव जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिजनों को इस असीम दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति'.

राजनाथ सिंह ने दी संवेदनाएं

विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताते हुए राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'लखनऊ शहर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुरेश श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है. जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शान्ति.'

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को अयोध्या विवाद की मध्यस्थता समिति का हिस्सा बनाना चाहते थे जस्टिस बोबडे

पूरा परिवार है कोरोना संक्रमित

कोरोना की चेपट में आने के बाद वह तुरंत अस्पताल में भर्ती हो गए थें. बताया जा रहा है कि वह लगभग सात दिन से वेंटिलेटर पर थे. उनका इलाज एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में चल रहा था. दुख की बात यह है कि उनके परिवार में पत्नी मालती श्रीवास्तव, छोटा बेटा सौरभ भी कोविड पॉजिटिव हैं और वह भी अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़