Mumbai में Lockdown? शाम सात बजे होगा Clear
रविवार को महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया था कि नागपुर, अमरावती, यवतमाल जैसे जिलों में बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए राज्य सरकार इन जिलों में Night Curfew लगाने पर विचार कर रही है.
मुंबईः क्या Mumbai में फिर से Lockdown होगा? यह सवाल इन दिनों मुंबईकरों की परेशानी की वजह बना हुआ है. 1 फरवरी 2021 को लंबे इंतजार के बाद मुंबई की लोकल ट्रेन शुरू हुई. आम आदमी ने राहत की सांस ली, लेकिन पिछले हफ्ते से Corona के अचानक बढ़ते ग्राफ ने शासन से प्रशासन तक की नींद उड़ा दी है.
इस चिंता के बीच CM उद्धव ठाकरे शाम सात बजे राज्य की जनता को संबोधित करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एक बार फिर राज्य में Lockdown की घोषणा कर सकते हैं.
BMC ने 1305 बिल्डिंग की सील
इसके पहले महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया था कि नागपुर, अमरावती, यवतमाल जैसे जिलों में बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए राज्य सरकार इन जिलों में Night Curfew लगाने पर विचार कर रही है. Corona के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में 20 फरवरी को बीएमसी ने 1305 बिल्डिंगों को सील कर दिया था.
BMC के अफसरों ने अभी Lockdown को लेकर कोई स्पष्ट राय तो नहीं रखी है, लेकिन उनका कहना है कि वह हर स्थिति के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का खूनी इतिहास और पं. बंगाल में कितनी बची बंगाली भाषा
कोरोना संक्रमण का दर देखें तो शनिवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार को पार कर गई. महाराष्ट्र में कुल 6281 नए केस सामने आए वहीं 2567 लोग ठीक भी हुए. लेकिन नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी ही चिंता का कारण है.
होटल-रेस्टोरेंट पर पड़ रहे छापे
लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका ऐक्शन सख्त कार्रवाई कर रही है. होटल, बार, रेस्टोरेंट्स और समारोह स्थलों में ताबड़तोड़ छापे पड़ रहे हैं. नियमों की अनदेखी मिलने पर जुर्माना लगाने के साथ सील भी ठोकी जा रही है. BMC ने बीते 24 घंटे में 1 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है साथ ही माहिम में एक होटल सील कर दिया गया.
बीएमसी ने मुंबई के अलग-अलग ठिकानों को विभागों में बांट कर प्रत्येक विभाग में 4 मार्शल तैनात किए हैं. जहां भी लोग कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जा रहे हैं उनसे फाइन लिया जा रहा है. प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव केस के संपर्क में आए 20 से 30 लोगों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: 'टूलकिट' कांड की 'गायब कड़ी' मिल गई!
शादी-समारोह भी होंगे नियंत्रित
मुंबई में शादियों में 50 से ज्यादा लोगों के पहुंचने पर 1 लाख रुपये तक का फाइन भी लगाने पर विचार हो रहा है. विजय वाडेट्टीवार ने कहा, 'महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके चलते सभी जिलाधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए नियमों को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं. उन्हें कोरोना से निपटने के लिए अपने स्तर पर सख्त नियम लागू करने के अधिकार भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान नेताओं की भड़काऊ बयानबाजी आंदोलन को किस ओर ले जाएगी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.