भोपाल: देश के कई शहरों में दीवाली के बाद अचानक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के कई शहरों में Corona Virus का कहर तेज हो गया. इसे Corona की दूसरी लहर माना जा रहा है. इन शहरों में मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर भी शामिल हैं.
CM शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई अहम बैठक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को 3 बजे आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में करीब 8 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल होंगे.
क्लिक करें- Haryana: स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij ने खुद पर कराया Covaxin का ट्रायल
माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है और सम्भव है कि लॉकडाउन पर भी कोई फैसला हो सकता है. सभी की नजर प्रदेश के दो सबसे बड़े शहरों, भोपाल और इंदौर की गाइडलाइन को लेकर भी है.
क्लिक करें- क्या Love Jihad का समर्थन करके इस्लामिक कट्टरपंथियों को खुश करना चाहती है कांग्रेस
दीवाली के बाद अचानक बढ़ा कोरोना
आपको बता दें कि दीवाली समेत कई बड़े त्योहारों का सीजन खत्म होने के बाद नियमों को लेकर सख्ती का दौर शुरू हो गया है. हाल ही में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि प्रदेश में Corona Virus के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं. इस समय हर नागरिक को सावधान रहने की जरूरत है. सरकार ने सावधानी और सुरक्षा के लिहाज से सारे विकल्प खुले रखे हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234