नई दिल्ली: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी की अटकलों के बीच गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि शिंदे कैबिनेट पर मुहर कब लगेगी?
बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मिलेंगे फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस के राज्य में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जे. पी. नड्डा (JP Nadda) सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलने की उम्मीद है.
इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बदलने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) मुंबई में ही हैं.
डॉक्टरों ने शिंदे को दी थी आराम करने की सलाह
एकनाथ शिंदे का स्वास्थ्य खराब है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
कैबिनेट में अभी शिंदे और फडणवीस ही शामिल हैं और जाहिर तौर पर वे शीर्ष अदालत के फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं. महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी को लेकर शिंदे और फडणवीस पर कटाक्ष किया.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने ट्विटर पर कहा, 'जैसा कि खबरों में कहा जा रहा है कि, श्री एकनाथ शिंदे चिकित्सकों की आराम करने की सलाह पर अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर देते हैं, फिर श्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली जाते हैं. यह घटनाक्रम संयोग है या सबूत कि महाराष्ट्र सरकार को कौन आदेश दे रहा है?'
इसे भी पढ़ें- CWG Medal Tally: भारत ने जीते 18 मेडल, जानिए पदकतालिका में किस पायदान पर है देश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.