नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. झारखंड के साहिबगंज जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए, खड़गे ने संसद में उनके भाषण के कुछ हिस्सों को संसद की कार्यवाही से हटाये जाने का दावा करते हुए नाराजगी जाहिर की.
कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर लगाए ये 6 गंभीर आरोप
1). राज्य में पार्टी के 60 दिवसीय 'हाथ से हाथ जोड़ो' जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत के बाद पाकुड़ के गुमानी मैदान में रैली में उन्होंने आरोप लगाया, 'न तो संसद के अंदर बोलने की आजादी है और न ही बाहर. अगर कोई सच बोलता है, लिखता है, दिखाता है तो उसे वे (भाजपा) सलाखों के पीछे डाल देते हैं.' इस बीच भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हालांकि कांग्रेस के कार्यक्रम को 'नाटक' करार दिया.
2). कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री के संबंध में किसी असंसदीय शब्द या भाषा का इस्तेमाल नहीं किया... अटल बिहारी वाजपेयी ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव के लिए इसी अभिव्यक्ति का इस्तेमाल किया था और भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए इसका इस्तेमाल किया था.'
3). अडानी मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'अडानी, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मित्र हैं, के पास अभी 13 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है ... 2019 में उनकी संपत्ति एक लाख करोड़ रुपये थी.' खड़गे ने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री उनके (अडानी) लिए काम करते हैं, गरीबों के लिए नहीं.' उन्होंने दावा किया कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा अडानी समूह को 16,000 करोड़ रुपये दिए गए, और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा 82,000 करोड़ रुपये दिए गए.'
4). उन्होंने कहा, 'भाजपा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर (आईटी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मामलों का सामना करने वाले कई विधायकों को पार्टी (भाजपा) में शामिल किया... मोदी और अमित शाह ने एक 'वाशिंग मशीन' खरीदी है जिसमें वे ऐसे विधायकों के दाग धोते हैं और वे बाद में पाक साफ निकलते हैं.'
5). मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह निर्वाचित सरकारों को गिराने के 'विशेषज्ञ' हैं. उन्होंने कहा, 'फिर वे लोकतंत्र की बात करते हैं. आप बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान के अनुसार शासन क्यों नहीं करते?'
6). उन्होंने कहा कि भाजपा 2014 में महंगाई रोकने के वादे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन सरकार बनने के बाद से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. खड़गे ने कहा कि वह कांग्रेस ही थी जिसने देश के बुनियादी ढांचे का विकास किया और भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. रैली में कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और राज्य के मंत्री आलमगीर आलम समेत अन्य नेता मौजूद थे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर किया पलटवार
भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने दावा किया कि कांग्रेस का 'हाथ से हाथ जोड़ो' कार्यक्रम 'नाटक' है. प्रकाश ने पत्रकारों से कहा, 'देश को बांटने वाली और देश की संप्रभुता को खतरे में डालने वाली पार्टी अब 'भारत जोड़ो' और 'हाथ से हाथ जोड़ो' की बात कर रही है. यह कांग्रेस पार्टी के दोहरे चेहरे को उजागर करता है.' प्रकाश ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी पार्टी है.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan Election: क्या होगा सचिन पायलट का अगला कदम? राजस्थान कांग्रेस में जारी है गृहयुद्ध
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.