खड़गे के अध्यक्ष बनने पर मायावती ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोलीं- दलितों को ‘बलि का बकरा’ बना रही है कांग्रेस

मायावती ने कहा है कि 137 साल पुरानी पार्टी दलितों को अपने बुरे समय में ही याद करती है. क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?’’ 

Written by - Laveena Jethani | Last Updated : Oct 20, 2022, 01:17 PM IST
  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट किया है
  • मायावती ने दलितों को लेकर कांग्रेस पर कई सवाल उठाए
खड़गे के अध्यक्ष बनने पर मायावती ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोलीं- दलितों को ‘बलि का बकरा’ बना रही है कांग्रेस

लखनऊ: मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के एक दिन बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बृहस्पतिवार को पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 137 साल पुरानी पार्टी दलितों को अपने बुरे समय में ही याद करती है और उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाती है. 

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट किया
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों व उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर और इनके समाज की हमेशा उपेक्षा/तिरस्कार किया. इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा व सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं.’’ 

बोलीं-क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं?
मायावती ने कहा, ‘‘कांग्रेस को अपने अच्छे दिनों के लंबे समय में अधिकांशतः गैर-दलितों को एवं वर्तमान की तरह अपने बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की याद आती है. उन्होंने कांग्रेस से सुलगता सवाल पूछा, क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?’’ 

आपको बता दें कि नेहरू गांधी परिवार के विश्वासपात्र माने जाने वाले खड़गे 26 अक्ट्रबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे.  खड़गे (80) कर्नाटक से एक दलित नेता हैं और वह पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चार दिन पहले हुए ऐतिहासिक चुनाव में 66 वर्षीय शशि थरूर को हराकर 24 साल में पहले गैर-गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं. 

ये भी पढ़िए- Dhanteras 2022: धनतेरस पर जरूर खरीदें 100 रुपये की ये चीज, धन-दौलत की नहीं आएगी कमी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़