तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती हुए मुलायम सिंह यादव

साइकिल के चुनावी निशान के साथ सियासत के कद्दावर छवि बनाने वाले समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 7, 2020, 09:36 PM IST
    • मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी
    • लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती
तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती हुए मुलायम सिंह यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं.

मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल में भर्ती

बताया ये जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव को पेट में दर्द और पेशाब में संक्रमण की परेशानी है. जिसके बारे में मेदांदा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने ये बताया कि गुरुवार को अचानक मुलायम स‍िंह यादव के पेट दर्द उठा और उन्हें दोपहर साढ़े 12 बजे हॉस्पिटल लाया गया.

मुलायम सिंह का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया

सबसे पहले तो मुलायम सिंह यादव को भर्ती करके उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, रिपोर्ट नेगेटि‍व आई तो फिर उनका ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, यूर‍िन टेस्ट भी कराया गया है. जिसमें ये जानकारी सामने आई की उनको पेशाब में संक्रमण की परेशानी है, जिसका इलाज चल रहा है.

लंबे वक्त से बीमार चल रहे हैं मुलायम सिंह

मुलायम सिंह यादव जो कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक है, वो काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे हैं. पेट दर्द की समस्या उन्हें काफी दिनों से बनी हुई है. पहले भी उन्हें पेट दर्द और सूजन के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उनकी बड़ी आंत में परेशानी की बात सामने आई थी. इलाज चला, कोलोनोस्कोपी किया गया और फिर उन्हें उस वक्त डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन फिर से उनकी तबीयत बिगड़ी और एक बार फिर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें: केरल में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त

फिलहाल मुलायम सिंह यादव की तबीयत स्थिर बताई जा रही है. पिछले काफी वक्त से तबीयत को देखते हुए मुलायम सिंह यादव राजनीति में एक्टिव नहीं हैं, हाल ही में किुछ दिनों पहले उनके अजीज मित्र और करीबी माने जाने वाले अमर सिंह की मृत्यु हो गई, जिसके बाद मुलायम सिंह यादव ने भी उनके निधन पर दुख प्रकट किया था.

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के बहाने दंगा फैलाने की साजिश, 'दंगाई' यूपी से गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: "हिन्दू राष्ट्र की ओर भारत"! क्या मुसलमान नेता मोदी सरकार को रास्ता दिखा रहे हैं?

ट्रेंडिंग न्यूज़