चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ कर दिया है कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू आम चुनाव लड़ेंगी या नहीं. बता दें कि सिद्धू बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में सिद्धू अमृतसह पूर्व सीट से चुनाव हार गए थे. वो पहले अमृतसर सीट से बीजेपी के टिकट पर दो बार सांसद चुने जा चुके हैं.
पत्नी के 'राजनीतिक भविष्य' पर क्या बोले सिद्धू?
शनिवार को बठिंडा में पत्रकारों से बातचीत में सिद्धू ने कहा-सिद्धू लोकसभा (चुनाव) नहीं लड़ेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पत्नी आम चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा, “इस सवाल का जवाब केवल वही दे सकती हैं.
अप्रैल महीने में सजा काटकर बाहर आए हैं सिद्धू
सिद्धू इस साल के अप्रैल महीने में जेल से सजा काटकर बाहर आए हैं. उन्होंने दस महीने जेल में गुजारे थे. बीते साल 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने रोड रेज के एक मामले में सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी. लेकिन उनके अच्छे व्यवहार के कारण दो महीने पहले ही रिहा कर दिया गया था. यह मामला करीब 35 साल पहले 1988 का था. तब सिद्धू अपने दोस्त रूपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्केट में पहुंचे थे. यहीं पर कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था जिसमें सिद्धू पर मामला दर्ज हुई था.
ये भी पढ़ें- भारत अब बाल विवाह को खत्म करने के लिए तेजी से काम नहीं कर रहा? जानिए क्या कहता है ये सर्वे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.