ठाणे. शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने शनिवार को आक्रामक बयान दिया है. शिंदे गुट के नेता नरेश म्हस्के ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी अविभाजित पार्टी की उन सभी ‘शाखाओं’ को अपने कब्जे में लेगी जिनका इस्तेमाल अनुचित गतिविधियों के लिए किया जा रहा है.
दरअसल शिवसेना ने हाल ही में मुंब्रा में इस तरह की एक शाखा को अपने कब्जे में ले लिया था और उसे नए सिरे से बनाने के लिए ध्वस्त कर दिया था. इस कदम की वजह से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के पदाधिकारियों के साथ तनाव पैदा हो गया था.
क्या बोले स्थानीय अधिकारी
इस संदर्भ में एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि दिन में ठाकरे के क्षेत्र का दौरा करने की उम्मीद है और इस मुद्दे पर कोई गड़बड़ी न हो -यह सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
ठाकरे-दीघे के पोस्टर नहीं
दूसरी तरफ म्हस्के ने दावा किया कि ठाकरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता जितेंद्र अव्हाड की सलाह पर मुंब्रा का दौरा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत वाले पोस्टरों में शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे और अविभाजित पार्टी के ठाणे के कद्दावर नेता दिवंगत आनंद दीघे की तस्वीरें नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- संबित पात्रा से 'ट्रिलियन में कितने जीरो' पूछने वाले प्रोफेसर कहां से लड़ रहे चुनाव, जानें सीट का समीकरण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.