अबुजाः नाइजीरियाई सरकार ने ट्विटर को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसके कुछ ही दिनों बाद उसने अमेरिकी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर दोहरे मानकों का आरोप लगाया और पश्चिमी अफ्रीकी देश में अलगाववादियों का समर्थन किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना और संस्कृति मंत्री लाई मोहम्मद ने शुक्रवार को नाइजीरिया के कॉपोर्रेट अस्तित्व को कमजोर करने में सक्षम गतिविधियों के लिए मंच के लगातार उपयोग  का हवाला देते हुए, अनिश्चितकालीन निलंबन की घोषणा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाइसेंस पर भी रोक
मोहम्मद ने कहा संघीय सरकार ने राष्ट्रीय प्रसारण आयोग को नाइजीरिया में सभी ओटीटी और सोशल मीडिया संचालन को लाइसेंस देने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का भी निर्देश दिया है. बुधवार को, सरकार ने देश में ट्विटर के संचालन के बारे में संदेह व्यक्त किया, इसके बाद राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के ट्वीट को हटा दिया, जिन्होंने 1967 से 1970 में देश के 30 महीने के गृह युद्ध का संदर्भ दिया था, और चेतावनी दी थी कि जो लोग चाहते थे कि सरकार विफल हो जाए, परेशान करने वाली परेशानी से बचने के लिए.


ये भी पढ़ेंः इस आधार पर तय होंगे यूपी बोर्ड के छात्रों के मार्क्स, जानिये कैसे तय होंगे टॉपर?


राष्ट्रपति ने मंगलवार रात ट्वीट किया कि आज दुर्व्यवहार करने वालों में से कई नाइजीरियाई गृहयुद्ध के दौरान हुए विनाश और जानमाल के नुकसान के बारे में जागरूक होने के लिए बहुत छोटे हैं. हममें से जो लोग 30 महीने तक मैदान में रहे हैं, जो युद्ध से गुजरे हैं, वे उनके साथ उसी भाषा में व्यवहार करेंगे, जिसे वे समझते हैं. कुछ नेटिजन्स की आलोचनाओं के बाद, ट्विटर ने बुधवार को राष्ट्रपति के पोस्ट को हटा दिया.


ये भी पढ़ेंः किसानों का छिटपुट प्रदर्शन, कहीं घेर रहे नेताओं के घर तो कहीं जला रहे कानून की कॉपी


भारत में भी हो रहा विरोध
Twitter ने शनिवार सुबह उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के ट्विटर हैंडल को Unvarrified कर दिया. नतीजा उनका Blue Tick बैज हट गया. मामला उछला, Twitter India की आलोचना हुई. कुछ लोगों ने तर्क दिए कि हैंडल कई दिनों से Active नहीं था इसलिए Blue Tick हट गया. बवाल बढ़ता देख, ट्विटर इंडिया Backfoot पर आ गया. मामले में Update यह है कि उपराष्ट्रपति के ट्वविटर हैंडल पर दोबारा Blue Tick दिखने लगा है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.