नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि भारत को ‘दुनिया की फार्मेसी’ के रूप में मान्यता प्राप्त है क्योंकि देश सस्ती कीमत पर वैश्विक स्तर की दवा का उत्पादन करता है.
भारत को बताया दुनिया की फार्मेसी
India is recognised as the pharmacy of the world. We produce medicines which are so sought after by many countries for 2 reasons:
• Global standard with which they're manufactured
• Economy (cost) of the medicine- Smt @nsitharaman during convocation address at TNMGRMU. pic.twitter.com/A7EYxpupra
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) December 24, 2022
सीतारमण ने यहां ‘तमिलनाडु डॉ. एमजीआर चिकित्सा विश्वविद्यालय’ के 35वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अफ्रीका में जेनेरिक दवाओं की कुल मांग का लगभग 50 प्रतिशत, अमेरिका की जेनेरिक दवाओं का 40 प्रतिशत और ब्रिटेन की सभी दवाओं में से 25 प्रतिशत की आपूर्ति करता है.
Smt @nsitharaman confers degrees to DSc and PhD candidates at the 35th Convocation Ceremony of The Tamil Nadu Dr. MGR Medical University (TNMGRMU) in Chennai. 29,579 candidates from 709 affiliated institutions of TNMGRMU are being conferred degrees at the ceremony. pic.twitter.com/taPhAxU3ZY
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) December 24, 2022
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि भारत आवश्यक टीकाकरण योजनाओं के लिए लगभग 60 प्रतिशत वैश्विक टीकों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के जरूरी टीकाकरण योजनाओं के लिए 70 प्रतिशत टीकों का उत्पादन करता है.
(इनपुट: भाषा)
इसे भी पढ़ें- Merry Christmas 2022 Wishes: दोस्तों, रिश्तेदारों को इन Message, Quotes के जरिए दें क्रिसमस की बधाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.