प्रियंका वाड्रा को नोटिस, एक महीने में खाली करें बंगला

प्रियंका वाड्रा के बंगले 3 लाख 46 हजार रुपये बकाया है. उन्हें एक महीने में इसे खाली करना होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 1, 2020, 07:20 PM IST
    • यह फैसला हाउसिंग और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से किया गया है
    • प्रियंका वाड्रा को यह बंगला एक महीने में खाली करना होगा
प्रियंका वाड्रा को नोटिस, एक महीने में खाली करें बंगला

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा अब नई मुश्किल में फंसती आ दिख रही हैं. दरअसल उन्हें अपना सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया गया है. यह बंगला राजधानी दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित है. 

जानकारी के मुताबिक, प्रियंका वाड्रा को यह बंगला एक महीने में खाली करना होगा. उन पर बंगले का 3 लाख 46 हजार रुपये बकाया है. दरअसल एसपीजी सुरक्षा नहीं लेने के कारण बंगले में नहीं रह सकती. जानकारी के मुताबिक यह फैसला हाउसिंग और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से किया गया है. कांग्रेस महासचिव को कहा गया है कि अगर वह एक महीने में सरकारी बंगला खाली नहीं करती हैं तो उन्हें जुर्माना देना होगा.  

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने की वजह से सरकारी बंगला रखने का कोई औचित्य नहीं है. मंत्रालय की ओर से जारी किए गए  इस नोटिस पर फिलहाल प्रियंका वाड्रा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

नवंबर 2019 में प्रियंका वाड्रा, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दिए गए एसपीजी सुरक्षा को वापस ले लिया गया था. 

चीनी एप्स पर रोक लगने से भारत के डिजिटल बाजार को होगा बड़ा फायदा: रविशंकर प्रसाद

पीएम मोदी ने किया चीनी उत्पादों पर प्रहार, इस चर्चित सोशलसाइट का किया बहिष्कार

ट्रेंडिंग न्यूज़