लग सकता है सम्पूर्ण लॉकडाउन? पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों संग बैठक

Complete Lockdown News: स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के करीब डेढ़ सौ ऐसे जिले चिन्हित किये हैं जिनमें कोरोना वायरस सबसे अधिक वीभत्स है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 7, 2021, 11:00 AM IST
  • लगातार राज्य सरकारें बढ़ा रही हैं सख्ती
  • देश में मिले रिकॉर्ड कोरोना मरीज
लग सकता है सम्पूर्ण लॉकडाउन? पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों संग बैठक

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने पहले ही तीसरी लहर की चेतावनी दे दी है. इससे पहले की राज्य सरकारें सतर्क हो गयी है और केंद्र सरकार भी सभी को आगाह कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के करीब डेढ़ सौ ऐसे जिले चिन्हित किये हैं जिनमें कोरोना वायरस सबसे अधिक वीभत्स है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सम्बंधित जिलों के राज्यों के मुख्यमंत्री लॉकडाउन (Complete Lockdown News) पर विचार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कुछ मुख्यमंत्रियों से बात की है.

इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपाल से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताजा हालात को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या फिर देश में संपूर्ण लॉक डाउन (complete lockdown) लग सकता है. प्रधानमंत्री ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ पुडुचेरी और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से भी बातचीत की है.  

लगातार राज्य सरकारें बढ़ा रही हैं सख्ती

उत्तरप्रदेश में 10 मई तक लॉकडाउन पहले ही लग चुका है. बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में कोरोना कर्फ्यू पहले लागू है. कोरोना की दूसरी लहर ( corona viurs second wave) तबाही मचा रही है. ऑक्सीजन, बेड की किल्लत बनी हुई है और केस बेतहाशा बढ़ रहे हैं. देश में संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर तब चर्चा हो रही है जब कई राज्य नाईट कर्फ्यू और लॉक डाउन की ओर बढ़ रहे हैं. कोरोना सबसे अधिक महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और पंजाब में कहर बरपा रहा है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केरल में 6 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने गुरुवार को इसका ऐलान किया.

हिमाचल प्रदेश में आज रात 12 बजे से कोरोना कर्फ्यू लग जाएगा. यह कर्फ्यू 16 मई की रात तक रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश में धारा 144 लागू रहेगी.

ये भी पढ़ें- पहली बार किसी क्रिकेटर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, देशवासियों से किया विशेष आग्रह

देश में मिले रिकॉर्ड कोरोना मरीज

भारत में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. आज रिकॉर्ड 4 लाख 12 हजार 373 मामले ( Fresh corona cases in india) आए. यह एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों को सबसे बड़ा आंकड़ा है.

नए मामलों के साथ मौतों के आंकड़े बढ़ने से लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है. बीते दिन दुनिया में 14,278 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई. इनमें 3,979 मौतें सिर्फ भारत में ही रिकॉर्ड की गईंयानी दुनिया में महामारी की वजह से हुई हर चौथी मौत भारत में ही दर्ज की गई.  हालांकि, राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में यहां 3 लाख 30 हजार 525 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़