पीएम मोदी ने राजघाट पर किया राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है. यह स्वच्छ भारत मिशन पर एक परस्पर संवादात्मक अनुभव केंद्र होगा. स्वच्छता केंद्र महात्मा गांधी को समर्पित है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 8, 2020, 06:08 PM IST
    • उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन पर आधारिक एक लघु फिल्म भी देखी
    • एक सभागार में दर्शक 360 डिग्री ऑडियो-विजुअल कार्यक्रम देखेंगे.
पीएम मोदी ने राजघाट पर किया राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन

नई दिल्लीः देश को गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान की सौगात देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में एक और कदम बढ़ाया है. शनिवार को पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र राजघाट पर स्थापित किया गया है. पीएम मोदी ने इस केंद्र की स्थापना की घोषणा 2017 में ही कर दी थी. आज वह घोषणा मूर्त रूप में सामने है, जिसका उद्घाटन किया गया. 

स्वच्छ भारत मिशन की सफलता से होंगे रूबरू
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है. यह स्वच्छ भारत मिशन पर एक परस्पर संवादात्मक अनुभव केंद्र होगा. स्वच्छता केंद्र महात्मा गांधी को समर्पित है.

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र (आरएसके) की सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल, 2017 को गांधीजी के चम्पारण 'सत्याग्रह' के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थी. इस केंद्र में स्थित सभागार में भावी पीढ़ियों को स्वच्छ भारत मिशन की सफल यात्रा से रूबरू कराया जाएगा.

शौचालयों के इस्तेमाल को जागरूक हुए लोग
उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन पर आधारिक एक लघु फिल्म भी देखी. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे एक अभियान ने व्यापक स्तर पर सुदूर गांवों में लोगों की खुले में शौच करने की आदत को बदल दिया.

इससे 55 करोड़ से अधिक आबाद शौचालयों के इस्तेमाल के लिए जागरूक हुई. 

जानिए, क्या खास है केंद्र में
इस केंद्र में अलग सभागार हैं. इनमें दृश्य-श्रव्य माध्यमों के जरिए लोगों को स्वच्छता की कहानी बताई जाएगी. एक सभागार में दर्शक 360 डिग्री ऑडियो-विजुअल कार्यक्रम देखेंगे. इसमें भारत की स्वच्छता की कहानी यानी दुनिया के इतिहास में लोगों की आदतों में बदलाव लाने वाले सबसे बड़े अभियान की यात्रा दिखाई जाएगी.

इसके अलावा दूसरे सभागार में विभिन्न माध्यमों से स्वच्छ भारत  के लिए महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए किए गए कार्यों की कोशिश दिखाई जाएगी. 

राष्ट्रपति ने जीसी मुर्मू को CAG की शपथ दिलाई, संभाला कार्यभार

केद्रीय मंत्री ने किया ऐलान, विमान हादसे के पीड़ितो को मिलेगा राहत कोष

 

ट्रेंडिंग न्यूज़