लालकिले से पीएम मोदी:जम्मू कश्मीर में शरणार्थियों के गरिमापूर्ण जीवन का एक साल पूरा

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करके मोदी सरकार ने राज्य के विकास की एक नई शुरुआत की. स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लद्दाख और जम्मू कश्मीर पर भी बात की.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 15, 2020, 11:46 AM IST
    • जम्मू कश्मीर की जनता को मिलें अपने विधायक और मंत्री- पीएम मोदी
    • शरणार्थियों के गौरवशाली जीवन की शुरुआत का एक साल- पीएम मोदी
    • ये एक साल जम्मू कश्मीर की नई विकास यात्रा का एक साल- प्रधानमंत्री
    • जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र और अधिक होगा सशक्त
लालकिले से पीएम मोदी:जम्मू कश्मीर में शरणार्थियों के गरिमापूर्ण जीवन का एक साल पूरा

नई दिल्ली: कृतज्ञ राष्ट्र आज स्वाधीनता दिवस के मौके पर उन महापुरुषों को नमन कर रहा है जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान से भारत को ये स्वतंत्रता दिलवाई है. पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर के इतिहास का सबसे महान दिन माना जाता है. इसी दिन जम्मू कश्मीर को 370 की बेड़ियों से आजादी मिली थी. इस आजादी को भी 5 अगस्त को एक साल पूरा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से  जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास को नई गति देने पर भी बात की.

ये एक साल जम्मू कश्मीर की नई विकास यात्रा का एक साल- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक साल जम्मू कश्मीर की एक नई विकास यात्रा का साल है. जम्मू-कश्मीर को 370 से आजादी एक साल पूर्व में मिल चुकी है. यह एक साल नई विकास यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव रहा है. उन्होंने कहा कि विकास के लाभ को जम्मू कश्मीर के गांव और गरीब तक पहुंचाने का काम हो रहा है. जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान मिशन को घर-घर पहुंचाया गया है. ऐसी ही तमाम विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया जा रहा है.

क्लिक करें- स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी: राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत

शरणार्थियों के गौरवशाली जीवन की शुरुआत का एक साल- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने उन शरणार्थी परिवारों का भी जिक्र अपने भाषण में किया जो वर्षों से जम्मू कश्मीर में निरीह और दयनीय जीवन जीने को विवश हैं. पीएम मोदी ने कहा 370 हटने का एक साल सभी शरणार्थियों के गरिमापूर्ण जीवन का एक महान वर्ष है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ये एक साल जम्मू कश्मीर में महिलाओं, दलितों को मिले अधिकारों का साल है.

जम्मू कश्मीर की जनता को मिलें अपने विधायक और मंत्री- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के लोकतंत्र को फिर विकसित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के लिए देश प्रतिबद्ध भी है और प्रयासरत भी है. हम भी चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को अपना विधायक मिले, अपने मंत्री मिलें और अपनी सरकार मिले. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में डिलिमिटेशन यानी परिसीमन का काम चल रहा है.

जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र और अधिक होगा सशक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लोकतंत्र को मजबूत करने पर भी बल दिया. उन्होंने अपने भाषण में भी कहा कि लोकतंत्र की सच्ची ताकत स्थानीय इकाइयों में है. हम सभी के लिए गर्व की बात है कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय इकाइयों के जनप्रतिनिधि सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ विकास के नए युग को आगे बढ़ा रहे हैं. स्थानीय इकाइयां विकास यात्रा की सक्रियता में भागीदारी निभा रही हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़