नई दिल्लीः कुछ देर में PM Modi भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर के कैंपस का शिलान्यास करेंगे. PM Modi ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी. शनिवार दो जनवरी को यह शिलान्यास कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ रमेश पोखरियाल 'निशंक', धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी जैसे केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. समारोह में बड़े-बड़े अधिकारी, उद्यमी, शिक्षाविद, विद्यार्थी, पूर्व छात्र और आईआईएम संबलपुर की फैकल्टी सहित वर्चुअली 5,000 से अधिक लोग मौजूद रहेंगे



PM Modi ने किया ट्वीट
शिलान्यास कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट के जरिए छात्रों और स्टार्ट अप की दुनिया के लोगों से जुड़ने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में IIM संस्थानों का बड़ा योगदान है और देश को इसपर गर्व है. PM Modi ने ट्वीट किया कि कल 2 जनवरी के संबलपुर कैंपस का निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे.



इसके लिए मैं विशेष तौर पर छात्रों, मित्रों और स्टार्टअप की दुनिया से जुड़े लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं. भारत की प्रगति में IIM संस्थानों का बड़ा योगदान है और देश को इसपर गर्व है 
  
अप्रैल 2022 तक पूरा होगा निर्माण
जानकारी के मुताबिक, IIM संबलपुर कैंपस का निर्माण कार्य अप्रैल 2022 तक पूरा हो जाएगा. यहां बनने वाली सभी इमारतें आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. ये इमारतें ऊर्जा के मामले में किफायती तो होंगी ही, साथ ही हरित श्रेणी की होंगी और ‘GRIHA’ के मानकों के अनुरूप होंगी. यह पहला ऐसा IIM होगा, जहां फ्लिप कक्षा की अवधारणा को लागू किया जाएगा.


इसमें बुनियादी चीजें Digital मोड में सिखाई जाएंगी और इंडस्ट्री से Live Projects के माध्यम से अनुभवों की जानकारी दी जाएगी.


200 एकड़ भूमि में होगा निर्माण
इस संस्थान ने लैंगिक विविधता के मामले में भी अन्य सभी आईआईएम संस्थानों को पीछे छोड़ दिया है. यहां साल 2019-21 के एमबीए के बैच में 49 फीसदी छात्राएं शामिल रही हैं और 2020-22 के एमबीए बैच में 43 फीसदी छात्राओं ने एडमिशन लिया है.


IIM संबलपुर के निदेशक प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने बताया कि IIM के लिए ओडिशा सरकार ने परिसर के लिए 200 एकड़ भूमि मुहैया कराई है जबकि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 401.97 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया है.


यह भी पढ़िएः Dry Run की तैयारी पूरी, Corona टीकाकरण का पूर्वाभ्यास आज से


टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234